टेक्नोलॉजी डेस्क, इंदौर। दुनियाभर में इलेक्ट्रिक कारों के लिए मशहूर अमेरिकी वाहन निर्माता Tesla ने भारत में अपने विस्तार की रफ्तार तेज कर दी है। मुंबई में पहला शोरूम खोलने के बाद कंपनी अब दिल्ली में अपना दूसरा शोरूम शुरू करने जा रही है। एलन मस्क की यह ईवी कंपनी भारतीय ग्राहकों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टेस्ला 11 अगस्त 2025 को दिल्ली के एयरोसिटी इलाके में अपने दूसरे शोरूम की शुरुआत करने जा रही है। यह कदम दिल्ली-एनसीआर जैसे बड़े बाजार में ग्राहकों की पहुंच को बढ़ाएगा, जिससे कंपनी की बिक्री में तेजी आएगी। टेस्ला की भारतीय बाजार में बढ़ती पहुंच से दूसरी इलेक्ट्रिक व्हिकल कंपनियों को चुनौती मिल रही है।
15 जुलाई 2025 को टेस्ला ने भारत में अपना पहला शोरूम मुंबई में लॉन्च किया था। उसी दिन कंपनी ने भारतीय बाजार में Tesla Model Y को भी उतारा था, जिसके तुरंत बाद इसकी बुकिंग पूरे देश में शुरू कर दी गई थी।
Model Y को दो बैटरी विकल्पों स्टैंडर्ड रेंज (500 किमी) और लॉन्ग रेंज (622 किमी) में पेश किया है। कार में 15.4 इंच की टचस्क्रीन, हीटेड और वेंटिलेटेड सीट्स, एंबिएंट लाइटिंग, नौ स्पीकर, टिंटेड ग्लास रूफ जैसे प्रीमियम फीचर्स शामिल हैं।
Tesla Model Y की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 59.89 लाख रुपये है, जबकि इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 67.89 लाख रुपये रखी गई है। Tesla के भारत में इस तरह के तेज विस्तार से ईवी मार्केट में प्रतिस्पर्धा और ग्राहकों का उत्साह दोनों ही बढ़ने की उम्मीद है।