नई दिल्ली। ऑनलाइन मूवी और टीवी शोज देखने के लिए यूजर्स के बीच नेटफ्लिक्स और हॉटस्टार जैसी ऐप्स काफी लोकप्रिय हैं।
मगर इन ऐप्स की मदद से अपने मनपसंद टीवी शो और फिल्में देखने के लिए आपको अलग से सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है, इस सेवा के लिए आपको पैसा चुकाना पड़ता है। लेकिन अगर आप अपनी पसंद की मूवी और शोज के लिए पैसे खर्च नहीं करना चाहते हैं, तो आपको निराश होने की जरुरत नहीं है।
अपनी इस खबर में हम आपको उन ऐप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप अपनी पसंद के शो और फिल्में देख सकते हैं और वो भी बिना किसी सब्सक्रिप्शन के।
Tubi TV-
इस ऐप के जरिए आप मूवी और टीवी शोज देख सकते हैं। टूबी टीवी एंड्रॉइड, आईओएस, रोकू, ऐप्पल, एक्स बॉक्स और प्ले स्टेशन जैसे प्लेटफॉर्म पर मौजूद है। टूबी टीवी में कई ऑप्शन्स हैं। इन पर जाकर आप कॉमेडी, ड्रामा, हॉरर, थ्रिलर, रोमांस, एक्शन, डॉक्यूमेंट्री और फैमिली मूवी देख सकते हैं। इस ऐप को 1 लाख 91 हजार से भी ज्यादा यूजर्स से गूगल प्ले स्टोर पर रिव्यू मिल चुके हैं।
Viewster से ऑनलाइन मूवी देखें-
ऑन लाइन मूवी और टीवी शोज के लिए व्यूस्टर भी एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। व्यूस्टर एंड्रॉइड और आईओएस पर भी उपलब्ध है। इसके लिए आपको कोई भी मंथली सब्सक्रिप्शन नहीं देना होगा। व्यूस्टर में सीधे ऑन लाइन स्ट्रीमिंग ही इसकी सबसे बड़ी खासियत है। व्यूस्टर को इस्तेमाल करने के लिए आपको भी किसी तरह का रजिस्ट्रेशन नहीं करना होगा। इस ऐप को 73 हजार से ज्यादा यूजर्स ने गूगल प्ले स्टोर पर रिव्यू दिया है।
SnagFilms-
स्नैगफिल्म्स ऑनलाइन यूजर्स के लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। स्नेगफिल्म्स एंड्रॉइड और आईओएस दोनों ही प्लेटफॉर्म पर मौजूद है। इसकी खासियत इसका अपडेशन है। स्नेगफिल्म्स में हर रोज ऑटो अपडेशन होता है, इसके चलते हर रोज सेक्शन को रिफ्रेश करने की जरुरत नहीं पड़ती है। ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर 5 हजार से ज्यादा यूजर्स ने रिव्यू दिए हैं।
साथ फ्री में कार्टून देखने के लिए कार्टून एचडी ऐप का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
Cartoon HD-
इस कार्टून एचडी ऐप में यूजर कभी भी अपनी मनपसंद कार्टून देख सकता है। साथ ही बाद में देखने के लिए कार्टून को सेव भी करके रख सकते हैं। यह बहुत ही यूजर फ्रैंडली ऐप है।
इसके माध्यम से यूजर कभी और कहीं भी कार्टून देख सकता है। इसे मोबाइल और टेबलेट दोनों पर इस्तेमाल किया जा सकता है।