वर्क फ्रॉम होम के लिए ये हैं 5 सबसे किफायती प्लान, कम पैसे में मिलेगा हाई स्पीड इंटरनेट और भरपूर डेटा
BSNL मात्र 449 रुपये में शानदार ब्रॉडबैंड कनेक्शन दे रही है। इस प्लान में 30 Mbps की स्पीड से कुल 3300GB डेटा मिलता है।
By Arvind Dubey
Edited By: Arvind Dubey
Publish Date: Tue, 13 Apr 2021 02:21:53 PM (IST)
Updated Date: Wed, 14 Apr 2021 08:15:27 AM (IST)

देश में बढ़ते कोरोना की दूसरी लहर आ चुकी है और एक बार फिर लॉकडाउन जैसा माहौल बन रहा है। अधिकतर राज्यों ने अपने बड़े शहरों में या तो लॉकडाउन लगा दिया है या कई तरह की पाबंदियां लगा दी हैं। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ज्यादातर कंपनियों फिर से अपने कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए कह रही हैं। स्कूलों में भी ऑनलाइन क्लासेस शुरू हो गई हैं। ऐसे में सभी को घर में ही पर्याप्त डेटा के साथ हाई स्पीड इंटरनेट की जरूरत है। यहां हम आपको ऐसे ही पांच ब्रॉडबैंड प्लान के बारे में बता रहे हैं, जो आपकी जरूरत पूरी कर सकते हैं।
1. Excitel कंपनी काफी कम पैसों में अच्छा प्लान दे रही है। यहां मात्र 399 रुपये में आपको शानदार इंटरनेट कनेक्शन मिलता है। सालभर का सब्सक्रिप्शन एक साथ लेने पर आपको 100Mbps तक की स्पीड मिलती है।
2. जियो भी इस वक्त सस्ते इंटरनेट प्लान्स दे रही है। कंपनी के 399 रुपये वाले प्लान में आपको 30Mbps की स्पीड मिलती है। साथ ही कई OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन बी मिलता है।
3. सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL भी मात्र 449 रुपये में शानदार ब्रॉडबैंड कनेक्शन दे रही है। इस प्लान में 30 Mbps की स्पीड से कुल 3300GB डेटा मिलता है।
4. एयरटेल का 499 रुपये वाले प्लान भी आपकी जरूरत के हिसाब से बिल्कुल सही है। इस प्लान में यूजर्स को 40Mbps की स्पीड और अनलिमिटेड कालिंग की सुविधा मिलती है।
5. अगर आप अपने घर में जियो फाइबर लगवाने के बारे में सोच रहे हैं तो यह भी सही फैसला हो सकता है। इसमें 699 रुपये वाले प्लान में 100Mbps की स्पीड मिल रही है।