
भारत सरकार द्वारा हाल ही में TikTok समेत 59 चायनीज एप्स पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके बाद TikTok भारत में बंद हो गया है लेकिन अब खबर है कि हांगकांग में भी इस ऐप की सर्विसेस बंद होने जा रही है। टिकटॉक ने इसकी पुष्टि कर दी है। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा है कि टिकटॉक जल्द ही हांगकांग के बाजार से बाहर हो जाएगा। कंपनी ने यह फैसला हांगकांग में जारी ताजा तनाव को देखते हुए लिया है। देश में चीनी सरकार ने नया राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लागू किया है।
कंपनी द्वारा जारी बयान के अनुसार, देश में हालिया घटनाओं को देखते हुए हमने हांगकांग से कारोबार बंद करने का फैसला किया है। टिकटॉक को चलाने वाले वॉल्ट डिज्नी के को-एग्जीक्यूटिव केवीन वेयर पहले कह चुके हैं कि ऐप का डेटा चीन में स्टोर नहीं किया जाता था। वहीं कंपनी ने यह भी कहा है कि वो चीनी सरकार द्वारा की गई किसी भी ऐसी अपील को नहीं अपनाएगी जिसमें कंटेंट सेंसर करने या यूजर डेटा का एक्सेस देने की बात कही जाएगी। साथ ही उसे ऐसा करने के लिए कहा भी नहीं गया।
उन्होंने कहा था कि हांगकांग का बाजार उनक लिए एक छोटा है और नुकसान वाला सौदा है। हांगकांग में पिछले साल इस ऐप को 1,50,000 डाउनलोड मिले थे वहीं दुनियाभर में इसे 2 बिलियन डाउनलोड्स मिल चुके हैं। कंपनी ने यह फैसला इसलिए किया है क्योंकि यहां के हालात बिगड़े हुए हैं और यह साफ नहीं है कि यह देश पूरी तरह के चीन के हाथों आ जाएगा।
बता दें कि इससे पहले चीनी ऐप होने की वजह से भारत सरकार ने देश की सुरक्षा का हवाला देते हुए TikTok समेत 59 चीनी एप्स पर रोक लगा दी थी।