Twitter Blue Tick Offer: ट्विटर ने भारतीय यूजर्स के जरिए ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन ऑफर शुरू किया है। कंपनी ने इसे लिमिटेड टाइम ऑफर बताते हुए मोबाइल और वेब यूजर्स के लिए चार्जेस का ऐलान किया। भारत में ट्विटर की ब्लू सर्विस का इस्तेमाल करने वाले मोबाइल फोन यूजर्स को 900 रुपये प्रति महीने का भुगतान करना होगा, वहीं वेब यूजर्स के लिए ये शुल्क 650 रुपये रखा गया है। जबकि जो यूजर्स साल भर का सब्सक्रिप्शन लेंगे उन्हें 6800 रुपये का भुगतान करना होगा। ट्विटर ने कुछ दिनों पहले ये सर्विस अमेरिका, जापान सहित तमाम यूरोपीय देशों में भी शुरू की थी।
गूगल को मिलेगा कमीशन
आपको बता दें कि अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा और जापान सहित कई अन्य देशों में ट्विटर ब्लू सर्विस के लिए वेब यूजर्स के लिए 8 डॉलर प्रति माह का चार्ज रखा गया है। वहीं, सालाना सब्सक्रिप्शन लेने पर यूजर्स को 84 डॉलर खर्च करने होंगे। कंपनी से मिली जानकारी के मुताबिक ट्विटर एंड्रॉयड यूजर्स से 3 डॉलर ज्यादा चार्ज करेगा और गूगल को कमीशन भी देगा।
यूजर्स को फायदा
- सब्सक्रिप्शन लेने वाले वेरिफाइड यूजर्स होंगे और उन्हें ब्लू टिक मिलेगा।
- इन यूजर्स के ट्वीट को रिप्लाई और ट्वीट में प्राथमिका दी जाएगी।
- यूजर्स को ट्वीट एडिट करने की सुविधा मिलेगी।
- ये यूजर्स 4000 अक्षरों तक के ट्वीट पोस्ट कर सकते हैं।
- 1080p वीडियो में वीडियो अपलोड करने की सुविधा मिलेगी।
- इन यूजर्स को एड दिखने भी कम हो जाएंगे।
- आप अनलिमिटेड बुकमार्क को एक फोल्डर में सेव करके रख सकते हैं।
- इसके लिए आपको Bookmark Folders का ऑप्शन मिलेगा।
- इससे आपके ट्वीट्स ज्यादा ऑर्गेनाइज होंगे।
हट जाएंगे पिछले ब्लू टिक
जिन लोगों के पास पहले से ब्लू टिक है या जिनलोगों ने बिना सब्सक्रिप्शन के ब्लू टिक ले रखा है, उन सबका ब्लू टिक हटा लिया जाएगा। केवल सब्सक्रिप्शन लेने के बाद ही यूजर्स को ट्विटर ब्लू टिक मिलेगा। ट्विटर पहले से ही कंपनी और सरकार को अलग कलर का टिक उपलब्ध करवा रही है। कंपनियों को गोल्डेन कलर का टिक दिया जा रहा है जबकि सरकार या उससे संबंधित यूजर्स के लिए ग्रे कलर का टिक दिया गया है।
Posted By: Shailendra Kumar
- Font Size
- Close