Twitter Logo: एलन मस्क ने ट्विटर का नाम बदलकर X किया, देखिए नया लुक
Twitter Logo: एलन मस्क ने अपने ताजा ट्वीट में संकेत दिए थे कि वे प्लेटफॉर्म को रीब्रांड करने की योजना बना रहे हैं।
By Arvind Dubey
Edited By: Arvind Dubey
Publish Date: Sun, 23 Jul 2023 11:04:47 AM (IST)
Updated Date: Mon, 24 Jul 2023 04:21:30 PM (IST)
टेस्ला टाइकून एलन मस्क ने पिछले साल ट्विटर को खरीदा था। Twitter Logo: नई दिल्ली: माइक्रो साइट ट्विटर का नाम बदल गया है। नया नाम X है। कंपनी के सीईओ एलन मस्क ने सोमवार को इसका एलान किया। वैसे इसके संकेत उन्होने रविवार को ही दे दिए थे।
एलन मस्क ने रविवार को एक के बाद एक ट्वीट किए और संकेत दिए थे कि वे इस प्लेटफॉर्म को रीब्रांड करने की योजना बना रहे हैं।
उन्होंने लिखा था, 'अगर आज रात एक अच्छा एक्स लोगो पोस्ट किया जाता है, तो हम कल इसे दुनिया भर में लाइव कर देंगे। … और जल्द ही हम ट्विटर ब्रांड और धीरे-धीरे सभी चिड़ियाओं (ट्विटर लोगो) को अलविदा कह देंगे।'
एलन मस्क ने टिमटिमाते 'X' की डिजाइन शेयर की (नीचे देखिए वीडियो)। ट्विटर स्पेस ऑडियो चैट में जब पूछा गया कि क्या ट्विटर लोगो बदल जाएगा, तो उन्होंने 'हां' में उत्तर दिया, और कहा कि 'यह बहुत पहले ही हो जाना चाहिए था'।
ट्विटर रीब्रांडिंग पर एलन मस्क का यह तब आया है, जब कुछ दिन पहले ही उन्होंने अपनी नई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी कंपनी, xAI की घोषणा की है।
बता दें, टेस्ला टाइकून एलन मस्क ने पिछले साल कंपनी का अधिग्रहण किया था। उसके बाद से कंपनी लगातार बड़े बदलाव देख रही है। कभी तकनीकी खामी तो कभी कर्मचारियों को बर्खास्त करने की खबर। इसके बाद से कंपनी को लगातार नुकसान हो रहा है और अब एलन मस्क उसे फिर से खड़ा करने की कोशिश में लगे हैं।