मल्टीमीडिया डेस्क। कारनेगी मेलन यूनिवर्सिटी के शोधार्थियों ने एक ऐसी स्मार्टवॉच विकसित की है, जिसमें बिल्ट इन प्रोजेक्टर है।
इसकी खासियत ये है कि इसे पहनने वाले का हाथ एक टच स्क्रीन का काम करने लगता है।
इसे लूमी वॉच नाम दिया गया है। यह अपने ढंग की पहली ऐसी अनूठी घड़ी है जिसमें एक सेंसर और लेज़र प्रोजेक्टर भी लगा है जो कि पूरी तरह से फंक्शंड है।
इसमें 40 स्कवेयर सेंटीमीटर का इंटरएक्टिव सरफेस है, जो कि एक स्टैंडर्ड स्मार्टवॉच से मुश्किल से पांच गुना बड़ा है।
पहनी जा सकने वाली इस डिवाइस को एंड्रायड ऑपरेटिंग सिस्टम और ब्लूटूथ एवं वाई फाई से भी कनेक्ट किया जा सकता है।
इसके निर्माताओं ने इसी सप्ताह एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें इस वॉच का प्रदर्शन किया गया है। साथ ही घड़ी किस प्रकार काम करती है, मैकेनिज़्म आदि बताया गया है।
घड़ी के स्वाइप अनलॉक पैटर्न और टूडी फिंगर ट्रैकिंग क्षमताओं के बारे में भी बताया गया है। वीडियो में दिखाया गया है कि घड़ी पहनने वाले के हाथ पर एडिट किए गए फोटो भी नज़र आ रहे हैं।
![naidunia_image]()
इस डिवाइस की आरंभिक कीमत 600 डॉलर बताई जा रही है जो कि बाज़ार में बिकने वाली स्मार्टवॉच से सस्ती है।
![naidunia_image]()
इसमें लगा प्रोजेक्शन लेज़र इतना चमकीला है कि उसके ज़रिये दिनभर स्क्रीन बाहर से देखी जा सकती है। इस वॉच में 1.2 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड कोर सीपीयू है जिसमें 5.1 का एंड्रायड लगा है।
![naidunia_image]()
इसकी रेम 768 एमबी की है, मेमोरी 4 जीबी की है और 740 एमएएच की बैटरी लगी है जो कि पूरे दिन भर चल सकती है, भले ही उसे किसी फंक्शन में उपयोग किया जाए।