टेक्नोलॉजी डेस्क। Infinix इंडियन मार्केट में अपने स्मार्टफोन के पोर्टफोलियो का विस्तार कर ही है। इसी तरफ कदम बढ़ाते हुए कंपनी बाजार में एक नया फोन लॉन्च करने जा रही है। कंपनी इसे Infinix Hot 60 5G+ के नाम से पेश करने वाली है। लॉन्च से पहले ही कंपनी ने खुलासा किया है कि डिवाइस में खास कस्टमाइजेबल AI बटन देखने को मिलेगा। इतना ही नहीं कंपनी ने डिवाइस के कुछ अन्य डिटेल्स का भी खुलासा किया है। चलिए इसके बार में विस्तार से जानते हैं...
Infinix अपना नया स्मार्टफोन भारत में 11 जुलाई को पेश करेगा। कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए इसकी जानकारी दी है। बता दें कि डिवाइस का फ्लिपकार्ट पर एक माइक्रो पेज भी लाइव हो गया है जिससे पता चलता है कि यह फोन लॉन्च के बाद ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। Infinix का यह डिवाइस हैंडसेट शैडो ब्लू, स्लीक ब्लैक और टुंड्रा ग्रीन कलर ऑप्शन में आएगा।
Isko kehte hai asli AI! 🪄
The Infinix HOT 60 5G+, with Segment's 1st One-Tap AI Button lets you do everything you want, and then some more.
Launching on 11th July, stay tuned.😉
Check it out here: https://t.co/AYk0tuRJWR#HOT605G #InfinixAI pic.twitter.com/bU7btlWJZq
— Infinix India (@InfinixIndia) July 7, 2025
Infinix के इस फोन में कस्टमाइजेबल वन टैप AI बटन भी देखने को मिलेगा। साथ ही डिवाइस डबल-प्रेस और लॉन्ग-प्रेस फंक्शन भी ऑफर करेगा। बटन के जरिए आप 30 से ज्यादा ऐप्लिकेशन एक्सेस कर पाएंगे। इस खास बटन को लॉन्ग-प्रेस करने पर AI असिस्टेंट Folax एक्टिव हो जाएगा। इस फोन में Google का सर्किल टू सर्च फीचर भी मिलेगा।