Samsung को टक्कर देने के लिए Vivo ने लॉन्च किया फोल्डिंग फोन, जानें इसकी कीमत और फीचर्स
Vivo ने हाल ही में अपना नया X Fold 5 लॉन्च किया है जो सैमसंग के फोल्ड फोन को टक्कर देगा। इस स्लिम डिवाइस में 6.53 इंच की कवर स्क्रीन और 8.03 इंच का बड़ा इनर AMOLED डिस्प्ले है। यह स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 3 प्रोसेसर और 6000mAh की बैटरी के साथ आता है। इसमें 50MP का Zeiss-ट्यून्ड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 20MP के दो फ्रंट कैमरे भी हैं।
Publish Date: Mon, 14 Jul 2025 03:36:05 PM (IST)
Updated Date: Mon, 14 Jul 2025 03:36:05 PM (IST)
Vivo का नया फोल्डिंग फोन हुआ लॉन्च। टेक्नोलॉजी डेस्क। Samsung Galaxy Z Fold 7 को टक्कर देने के लिए चाइनीज टेक कंपनी Vivo ने अपने नए फोल्डेबल स्मार्टफोन Vivo X Fold 5 को भारत में लॉन्च कर दिया है। सैमसंग के फोल्ड फोन की तरह Vivo का नया X Fold 5 भी काफी ज्यादा स्लिम है और इसमें आपको 6.53 इंच की कवर स्क्रीन और 8.03 इंच का बड़ा इनर AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलता है। चलिए जानें डिवाइस के सभी खास फीचर...
Vivo X Fold 5 के फीचर्स
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें आपको 6.53 इंच की कवर स्क्रीन और 8.03 इंच का बड़ा इनर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह दोनों डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। फोल्ड होने के बाद फोन की मोटाई सिर्फ 9.2 मिमी रह जाती है जो अपने सेगमेंट में सबसे पतला और हल्का फोल्डेबल फोन है जो खुलने के बाद सिर्फ 4.3 मिमी मोटा रह जाता है।
![naidunia_image]()
- Vivo के नए फोल्डेबल फोन Vivo X Fold 5 में 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ 8.03 इंच की 2K रिजॉल्यूशन वाली प्राइमरी AMOLED डिस्प्ले है।
- फोन में 6.53 इंच की Full HD+ LTPO AMOLED कवर डिस्प्ले दी गई है।
- इस फोन में 50MP Sony IMX921 का प्राइमरी कैमरा, 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 50MP Sony IMX882 टेलीफोटो सेंसर दिया गया है।
- फ्रंट में सेल्फी के लिए 20MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
- Vivo X Fold 5 में कंपनी ने Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया है।
- इसके साथ ऐड्रेनो 750 GPU का इस्तेमाल ग्राफिक्स के लिए हुआ है।
- यह Android 15 पर बेस्ड Funtouch OS 15 पर काम करेगा।
- 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ Vivo X Fold 5 में 6000mAh बैटरी दी गई है।
- अन्य फीचर्स कि बात करें तो धूल-पानी से प्रोटेक्शन के लिए Vivo X Fold 5 IP5X, IPX8 और IPX9 रेटिंग से लैस है।
Vivo X Fold 5 की कीमत
Vivo X Fold 5 की कीमत 1,49,999 रुपये है जिसमें आपको 16GB RAM और 512 GB स्टोरेज मिलती है। इसे भारत में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। यह फोन 30 जुलाई से ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart, Amazon और कंपनी के आधिकारिक ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर पर सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इस फोल्डेबल फोन की खरीद पर 15,000 रुपये तक का इंस्टैंट बैंक डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा पुराना फोन एक्सचेंज कराने पर 15,000 रुपये तक का बोनस मिलेगा।