Vivo V60 Launch In India: 6,500mAh बैटरी वाला सबसे पतला स्मार्टफोन, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश
Vivo जल्द ही भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन V60 लॉन्च करने जा रहा है, जिसे अब तक का सबसे स्लिम फोन बताया गया है। इसकी प्रमुख खूबियां हैं 6,500mAh बैटरी, ZEISS कैमरा और प्रीमियम डिजाइन। संभावित कीमत 37,000-40,000 रुपये है। लॉन्च की तारीख 12 अगस्त बताई जा रही है।
Publish Date: Tue, 29 Jul 2025 08:58:24 AM (IST)
Updated Date: Tue, 29 Jul 2025 08:58:24 AM (IST)
Vivo V60 को लॉन्च करने की तैयारी में कंपनी। (फोटो- सोशल मीडिया)टेक डेस्क, नई दिल्ली। Vivo भारतीय मिड-रेंज स्मार्टफोन बाजार में एक नई हलचल लाने जा रहा है। कंपनी जल्द ही Vivo V60 को लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसे "अब तक का सबसे स्लिम फोन" बताया जा रहा है। इसकी सबसे बड़ी खासियत है 6,500mAh की पावरफुल बैटरी और ZEISS ट्यून किए गए ट्रिपल रियर कैमरे। हालांकि कंपनी ने लॉन्च डेट का अभी तक औपचारिक ऐलान नहीं किया है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार 12 अगस्त 2025 को यह डिवाइस भारतीय बाजार में दस्तक दे सकता है।
प्रीमियम कलर और डिजाइन का खुलासा
Vivo ने V60 के डिजाइन की झलक साझा करते हुए इसके तीन आकर्षक कलर वेरिएंट्स का खुलासा किया है – Auspicious Gold, Moonlit Blue और Mist Grey। फोन का क्वाड-कर्व डिजाइन और बेहद पतले बेजल्स इसे प्रीमियम लुक देने में मदद करते हैं।
कन्फर्म फीचर्स
कंपनी ने फिलहाल कुछ फीचर्स की ही पुष्टि की है:
- बैटरी: 6,500mAh – स्लिम डिवाइस के लिए सेगमेंट में सबसे बड़ी।
- कैमरा: ZEISS-ट्यून ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप।
- डिस्प्ले: क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले के साथ पतले बेजल्स।
लीक हुए संभावित स्पेसिफिकेशन
- डिस्प्ले: 6.67 इंच 1.5K AMOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट, 1300 निट्स ब्राइटनेस।
- प्रोसेसर: Snapdragon 7 Gen 4 SoC।
- ऑपरेटिंग सिस्टम: Android 16 आधारित Funtouch OS।
कैमरा सेटअप:
- रियर: 50MP + 8MP अल्ट्रा-वाइड + 50MP टेलीफोटो (3x)।
- फ्रंट: 50MP सेल्फी कैमरा।
- ड्यूरेबिलिटी: IP68 और IP69 वॉटर व डस्ट रेसिस्टेंट।
कीमत और संभावनाएं
पिछले V-सीरीज़ के मॉडल्स को ध्यान में रखते हुए, Vivo V60 की संभावित कीमत 37,000 से 40,000 रुपये के बीच हो सकती है। Vivo V50 की शुरुआती कीमत 34,999 रुपये थी।