
टेक्नोलॉजी डेस्क। Vivo ने अपनी फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज Vivo X300 को भारत में आधिकारिक रूप से पेश कर दिया है। नई सीरीज को पिछले X200 लाइनअप का अपग्रेड बताया जा रहा है, जिसमें दो मॉडल Vivo X300 और Vivo X300 Pro शामिल हैं।
लॉन्च से पहले फीचर्स को लेकर काफी चर्चा थी और अब सभी स्पेसिफिकेशन्स सामने आ चुके हैं। कंपनी ने इस सीरीज में दमदार परफॉर्मेंस, सुधारित इमेजिंग टेक्नोलॉजी और प्रीमियम अनुभव का दावा किया है।
Vivo X300 सीरीज में नया 3nm MediaTek Dimensity 9500 फ्लैगशिप चिपसेट दिया गया है। इसके साथ Pro Imaging VS1 चिप और V3+ इमेजिंग चिप को इंटीग्रेट किया है, जो बेहतर लो-लाइट फोटोग्राफी और हाई-स्पीड प्रोसेसिंग देता है। फोन Android 16-बेस्ड OriginOS 6 पर चलता है, जो स्मूथ और कस्टमाइज्ड यूजर एक्सपीरियंस देता है।
Vivo X300 Pro को खास तौर पर प्रीमियम मोबाइल फोटोग्राफी के लिए डिजाइन किया है। इसमें 50MP Sony LYT-828 प्राइमरी कैमरा f/1.57 अपर्चर के साथ दिया है, जो कम रोशनी में भी बेहतरीन तस्वीरें लेने में सक्षम है। इसके अलावा 50MP Samsung JN1 अल्ट्रा-वाइड और 200MP HPB APO टेलीफोटो लेंस मिलता है। सेल्फी प्रेमियों के लिए फ्रंट में 50MP Samsung JN1 कैमरा दिया गया है।
Vivo X300 का स्टैंडर्ड मॉडल भी कैमरा परफॉर्मेंस में किसी से कम नहीं है। इसमें 200MP HPB प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ दिया गया है, जो शार्प और स्टेबल फोटो क्लिक करता है। 50MP Sony LYT-602 टेलीफोटो लेंस OIS के साथ और 50MP Samsung JN1 अल्ट्रा-वाइड सेंसर शामिल हैं। फ्रंट में 50MP कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग को बेहतरीन बनाता है।