
टेक्नोलॉजी न्यूज, इंदौर (Whats App One Time View Feature)। इन दिनों व्हाट्सएप का उपयोग काफी बढ़ गया है। मैसेज भेजने से लेकर डॉक्यूमेंट शेयरिंग इसका काफी उपयोग किया जाता है। कई बार यूजर्स व्हाट्सएप पर प्राइवेट और कॉन्फिडेंशियल फोटो-वीडियो भी शेयर करते हैं, जिसके लीक होने का या स्क्रीनशॉट लेने का खतरा भी बना रहता है। लेकिन व्हाट्सएप का का एक ऐसा फीचर अवेलेब है, जो आपका यह डार पूरी तरह से खत्म कर देगा।
व्हाट्सएप के इस फीचर का नाम One Time View है। इसके जरिए फोटो या वीडियो भेजने पर कोई भी इसे एक बार ही देख सकेगा। साथ ही आपके द्वारा भेजा गया फोटो-वीडियो न तो किसी की गैलरी में सेव होगा और न ही इसका स्क्रीनशॉट लिया जा सकेगा। इतना ही नहीं एक बार फोटो ओपन कर बैक आने के बाद, दोबारा यह फोटो ओपन नहीं हो सकेगा।

व्हाट्सएप यूजर को इस फीचर का उपयोग करने के लिए कोई खास सेटिंग नहीं करना पड़ती। फोटो-वीडियो शेयरिंग के दौरान यूजर्स के पास इसे यूज करने का विकल्प मौजूद रहता है। यहां Step-by-Step बताते हैं, आप इस फीचर का कैसे उपयोग कर सकते हैं।
.jpg)
व्हाट्सएप यूजर्स को End-to-End Encryption की सुविधा देता है। यह एक खास एल्गोरिदम पर काम करता है। यह स्टैंडर्ड टेक्स्ट कैरेक्टर को ऐसे फॉर्मेट में बदल देता है, जिसे पढ़ा नहीं जा सकता है। इसके साथ ये मैसेज सेंडर और मैसेज के अलावा कोई तीसरा व्यक्ति नहीं पढ़ पाता और आपकी चैटिंग सेफ रहती है।