WhatsApp ने मार्च में भारत में 47 लाख से अधिक अकाउंट्स किए बैन, पाए गए थे आपत्तिजनक
यूजर्स की कोई रिपोर्ट आए एक मार्च से 31 मार्च के बीच, 47,15,906 वाट््सएप अकाउंट पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।
By Navodit Saktawat
Edited By: Navodit Saktawat
Publish Date: Mon, 01 May 2023 08:11:14 PM (IST)
Updated Date: Mon, 01 May 2023 08:13:13 PM (IST)
मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टैंट मैसेंजर WhatsApp ने आइटी नियम 2021 के अनुपालन में मार्च माह के दौरान भारत में 47 लाख से अधिक आपत्तिजनक अकाउंट पर प्रतिबंध लगा दिया। WhatsApp ने अपनी मासिक अनुपालन रिपोर्ट में कहा है कि इससे पहले कि यूजर्स की कोई रिपोर्ट आए एक मार्च से 31 मार्च के बीच, 47,15,906 WhatsApp अकाउंट पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।
इनमें से 16,59,385 अकाउंट को सक्रिय रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया। इस बीच, लाखों भारतीय इंटरनेट मीडिया उपयोगकर्ताओं को सशक्त बनाने के लिए इलेक्ट्रानिक्स और आइटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने हाल ही में शिकायत अपील समिति (जीएसी) की शुरुआत की, जो कंटेंट और अन्य मुद्दों के बारे में चिताओं पर ध्यान देगी।
देश के डिजिटल कानूनों को मजबूत करने के लिए नवगठित पैनल इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म के फैसलों के खिलाफ यूजर्स की अपील पर विचार करेगा। आइटी मंत्रालय ने पिछले महीने संशोधित आइटी नियम, 2021 के तहत आवश्यक तीन जीएसी स्थापित करने के लिए अधिसूचित किया था।