WhatsApp बीटा पर मोशन फोटो की टेस्टिंग, Audio और Motion के साथ साझा करेगा पल
वॉट्सएप एंड्रॉयड पर मोसन फोटोज की फीचरिंग कर रहा है, जो फोटो खींचने से पहले और बाद के मूवमेंट व ऑडियो के साथ कैप्चर करेगा। यह सैमसंग, एपल और गूगल पिक्सल फोन पर पहले से ही मौजूद है।
Publish Date: Mon, 11 Aug 2025 10:20:05 AM (IST)
Updated Date: Mon, 11 Aug 2025 10:20:33 AM (IST)
वॉट्सएप फोटो शेयरिंग को बनाएगा शानदार। (फाइल फोटो)टेक्नोलॉजी डेस्क, इंदौर। इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp फोटो शेयरिंग को और रोमांचक बनाने की तैयारी कर रहा है। कंपनी एंड्रॉयड पर Motion Photos फीचर की टेस्टिंग कर रही है, जिसे WABetaInfo ने लेटेस्ट बीटा अपडेट (v2.25.22.29) में देखा है। यह फीचर फोटो खींचने से ठीक पहले और बाद के पलों को मूवमेंट व ऑडियो के साथ कैप्चर कर, यूजर्स को और इमर्सिव अनुभव देगा।
कैसे करेगा काम?
WABetaInfo के मुताबिक, बीटा टेस्टर्स को इमेज सिलेक्शन स्क्रीन के टॉप-राइट में सर्कुलर रिंग के अंदर नया प्ले-बटन आइकॉन दिखाई देगा। इस पर टैप करने से फोटो को Motion Photo के रूप में भेजा जा सकेगा। WhatsApp ने इसे “फोटो लेने से पहले और बाद के पलों की रिकॉर्डिंग” बताया है, जिसमें ऑडियो भी शामिल होगा।
किन डिवाइस पर चलेगा?
यह फीचर उन्हीं डिवाइस पर काम करेगा जो मोशन फोटो कैप्चर सपोर्ट करते हैं। हालांकि, जिन फोनों में यह सुविधा नहीं है, वे भी दूसरों द्वारा भेजी गई मोशन फोटो देख पाएंगे। फिलहाल, मोशन फोटो शेयर करने पर उन्हें वीडियो में बदलने की जो लिमिटेशन है, वह भी इस अपडेट से खत्म हो सकती है।
पहले से मौजूद तकनीक
एंड्रॉयड यूजर्स के लिए यह पूरी तरह नया नहीं है। सैमसंग इसे “Motion Photos” और गूगल पिक्सल फोन “Top Shot” के नाम से पहले ही दे रहे हैं।
अन्य टेस्टिंग फीचर
WhatsApp एक और फीचर टेस्ट कर रहा है जिसमें यूजर्स अपना username सेट कर सकेंगे। इससे फोन नंबर शेयर किए बिना कनेक्शन बनाना आसान और ज्यादा प्राइवेट हो जाएगा।