डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। WhatsApp Search By Date: वॉट्सएप पर पुराने मैसेज खोजना बड़ा मुश्किल काम है। अगर किसी ग्रुप पर मैसेज सर्च करना हो तो यह कठिन और समय की बर्बादी वाला कम लगता है। इस बीच WhatsApp ने इस समस्या को हल करने के लिए नया अपडेट लेकर आया है। अब आप डेट के हिसाब से पुराने मैसेज आसानी से खोज पाएंगे।
WhatsApp ने सर्च मैसेज बाय डेट फीचर को पेश किया है। इसकी मदद से यूजर्स तारीख चुनकर WhatsApp पर मैसेज या मीडिया खोज सकते हैं। इस नए फीचर को iOS और Android यूजर्स के साथ वॉट्सऐप वेब यूजर्स के लिए जारी किया गया है।
वॉट्सएप लगातार बेहतर एक्सपीरियंस के लिए यूजर्स को नए अपडेट दे रहा है। कंपनी ने हाल ही में बोल्ड, इटैलिक, स्ट्राइकथ्रू और मोनोस्पेस जैसे टेक्स्ट फॉर्मेटिंग ऑप्शन रॉलआउट किए हैं।
WhatsApp पर जल्द ही फेवरेट कॉन्टेक्ट्स का फीचर मिलने वाला है। इस फीचर में यूजर्स के कॉल्ब टैब में ऊपर सेलेक्टेड फेवरेट कॉन्टेक्ट्स दिखाई देंगे। जहां एक बार टैप करने पर कॉन्टेक्ट से कनेक्ट हो सकेंगे। इस फीचर की जानकारी WABetalnfo ने दी है। फिलहाल कंपनी इसकी टेस्टिंग कर रही है।