22 अप्रैल को कुछ आतंकी पहलगाम के बैसरन इलाके में घुसे और वहां मौजूद पर्यटकों पर फायरिंग शुरू कर दी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक 28 लोगों की जान जा चुकी है। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले से देश के लोगों में आतंकवाद को लेकर गुस्सा है। और भारत भी सख्त है। उस हमले के बाद पाकिस्तान में भी डर का माहौल है। माना जा रहा है कि अब भारत पाकिस्तान पर हमला कर सकता है। इसके कई वजह हो सकती है। ये हमला 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में हुए हमले जैसा ही है। तब हमारे देश के 40 जवान बलिदान हुए थे और आज देश के ही 28 लोगों को जान गंवानी पड़ी। पुलवामा हमले के बाद भारत ने एयर स्ट्राइक करके पाकिस्तान को मुंहतोड़ जबाव दिया था और अब ये माना जा रहा है कि एक बार फिर भारत पाकिस्तान को करारा जबाव देगा।