ब्यूरो, कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में रविवार को एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में बैठे चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। जानकारी के मुताबिक सभी सिद्धार्थनगर जिले से गोपालगंज स्थित थावे मंदिर से दर्शन कर वापस लौट रहे थे।
सभी लोग सिद्धार्थनगर के कोतवाली कस्बा के रहने वाले बताए जा रहे हैं, जो बाबाधाम दर्शन कर लौट रहे थे। मृतकों में कैलाश मणि त्रिपाठी(50),मनोज सिंह(40),रामकरण गुप्ता(50) व सुजीत जायसवाल (55) शामिल हैं। एयरबैग खुलने से आगे बैठे चालक सुशांत शर्मा (35) व राजेश शर्मा (50) दोनों पं. दीनदयाल नगर सिद्धार्थनगर के रहने वाले हैं, जिनका उपचार चल रहा है जो रिश्ते में चाचा-भतीजा है। कार में चालक समेत छह लोग सवार थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मिट्टी लदी ट्रैक्टर-ट्राली लेकर चालक फोरलेन पर ही बैक कर रहा था कि अचानक साइड से कार टकरा गई। तेज धमाका की आवाज सुन पर पहुंचे लोगों ने बुरी तरह क्षतिग्रस्त कार को तोड़ कर निकालने के प्रयास में लग गए, तब तक पटहेरवा व तमकुहीराज की पुलिस मौके पर पहुंच गई।
इसी बीच मौके पर सीओ तमकुहीराज राकेश प्रताप सिंह समेत अन्य पुलिस कर्मी आवागमन चालू कराने में जुटे हैं। सीओ के अनुसार चालक ने बताया कि शनिवार की रात 10 बजे झारखंड से निकले थे। अचानक झपकी आने से हादसा हो गया है। सीओ ने बताया कि मृतकों के मोहल्लों का नाम पता कर स्वजन को जानकारी दे दी गई है। घर वाले भी पहुंच रहें, पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी है।