ब्यूरो, गोरखपुर: हैदराबाद कमाने गया गांव का एक व्यक्ति जब लौटा तो, सामने जो दिखा, उसे देखकर पैरों के नीचे की जमीन खिसक गई। जिस पत्नी के लिए दिन रात मेहनत करके घर पैसे भेजता था, वही पत्नी घर में अपने प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में मिली। यह देखकर व्यक्ति के होश उड़ गए। हद तो तब हो गई जब पत्नी ने कहा कि वह पति के साथ नहीं अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती है।
जानकारी के अनुसार घटना गोरखपुर जिले के पिपराइच गांव की है। यहां का एक युवक मेहनत मजदूरी करने के लिए हैदराबाद गया था, यहां गांव में उसकी पत्नी रहती थी। युवक हैदराबाद से पैसे कमाकर भेजता था। पत्नी पर शक होने पर युवक हैदराबाद से बिना बताए घर आ गया। जब वह कमरे में घुसा तो उसने अपनी पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पाया।
पत्नी की करतूतों का राज खुलने के बाद वह अपने प्रेमी के साथ रहने की जिद करने लगी। मामला गांव की पंचायत में पहुंचा। लेकिन वहां भी इसका कोई समाधान नहीं निकला। इसके बाद पीड़ित पति थाने पहुंचा। शनिवार को पति ने पिपराइच थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।
यह भी पढ़ें- Kanpur में 'काल' बना सीवर टैंक, दर्दनाक हादसे में जहरीली गैस से तीन मजदूरों की मौत
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पति ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी ने खुद उसे जिद करते हैदराबाद कमाने के लिए भेज दिया। वहां से वह पैसे भेजता था, जिससे पत्नी अपने आशिक के साथ मौज उड़ाती थी। शुक्रवार रात पति बिन बताए घर पहुंच गया। जहां उसने सार खेल अपने आंखों के सामने देखा। शोर मचने पर आस-पास के गांव के लोग जमा हो गए। पंचायत में पत्नी ने सबसे सामने कह दिया कि वह प्रेमी के साथ रहना चाहती है। पुलिस रविवार को इस मामले में दोनों पक्षों के साथ बातचीत करेगी।