डिजिटल डेस्क: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में मंगलवार को रेलवे ट्रैक पर मवेशियों के आने से तीन अलग-अलग घटनाएं हुईं। प्रयागराज-लखनऊ इंटरसिटी (Prayagraj Lucknow Intercity Express), कानपुर-ऊंचाहार पैसेंजर (Kanpur-Unchahar Passenger) और एक मालगाड़ी के सामने अचानक मवेशी आ गए। लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेनें रोक दीं और बड़ा हादसा टल गया। हालांकि तीन मवेशियों की मौत हो गई। इन घटनाओं की वजह से ट्रेनों को 20 से 35 मिनट तक रोकना पड़ा और यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी।
रायबरेली जिले में मंगलवार को रेलवे ट्रैक पर मवेशियों के आने से ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई। पहली घटना प्रयागराज-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 14209) के साथ हुई। लक्ष्मणपुर-दरियापुर स्टेशन के बीच किलोमीटर संख्या 95/10-12 पर अचानक कई मवेशी ट्रैक पर आ गए। लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकी, लेकिन एक मवेशी की चपेट में आने से मौत हो गई। इस दौरान ट्रेन करीब 22 मिनट तक खड़ी रही।
दूसरी घटना लालगंज-डलमऊ स्टेशन के बीच सामने आई। यहां कानपुर-ऊंचाहार-रायबरेली पैसेंजर (गाड़ी संख्या 54154) के सामने मवेशियों का झुंड आ गया। लोको पायलट ने ट्रेन को रोककर हादसे को टाल दिया, लेकिन एक मवेशी की जान चली गई। ट्रेन लगभग 32 मिनट तक रुकी रही।
तीसरी घटना अरखा स्टेशन के पास किलोमीटर संख्या 59/05 पर हुई। यहां मालगाड़ी से एक मवेशी टकरा गया। इस दौरान मालगाड़ी करीब 25 मिनट तक खड़ी रही। लोको पायलट ने तुरंत लखनऊ कंट्रोल रूम को सूचना दी।
सहायक मंडल अभियंता प्रयागराज पवन कुमार ने बताया कि इंजीनियरिंग टीम को मौके पर भेजकर ट्रैक से अवशेष हटवाए गए और यातायात को सामान्य किया गया। इन घटनाओं से यात्रियों को काफी असुविधा हुई, लेकिन लोको पायलट की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया।
ये भी पढ़ें: