दुष्कर्म की मिली सूचना, पुलिस आई तो नशे में धुत मिली महिला, खुद बताया सच
Gorakhpur के पटखौली में मंगलवार देर रात एक महिला के बेहोश मिलने पर सामूहिक दुष्कर्म की अफवाह फैली। पुलिस जांच में सामने आया कि महिला शराब के नशे में थी और खुद गिरकर सड़क किनारे सो गई थी।
Publish Date: Thu, 17 Jul 2025 05:19:06 PM (IST)
Updated Date: Thu, 17 Jul 2025 05:19:06 PM (IST)
पुलिस आई तो नशे में धुत मिली महिलायूपी डेस्क, नई दिल्ली। मंगलवार की देर रात Gorakhpur के पटखौली में सड़क किनारे एक महिला के बेहोश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। राहगीरों ने सहजनवां थाने की पुलिस को सूचना दी कि महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर उसे ऑटो से फेंका गया है। खबर मिलते ही पुलिस के साथ एसपी नॉर्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे और महिला को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी भिजवाया।
एक के बजाय दो शीशी शराब पी
चिकित्सकों ने जांच के बाद बताया कि महिला ने नशे की अधिक मात्रा ली थी और उसके साथ दुष्कर्म जैसी कोई घटना नहीं हुई। इससे पुलिस ने राहत की सांस ली। जांच के दौरान महिला ने खुद बताया कि वह शराब का सेवन करती है और पहले गीडा क्षेत्र में काम कर चुकी है। काम के बाद उसे कुछ पैसे मिले थे, जिससे उसने एक के बजाय दो बोतल शराब की खरीद लीं। नशा ज्यादा होने की वजह से सड़क पर गिर गई और वहीं सो गई।
पति न छोड़ा तो करने लगी मजदूरी
महिला ने यह भी बताया कि वह जगतबेला की रहने वाली है और पति द्वारा छोड़े जाने के बाद वह इधर-उधर मजदूरी करती है। फिलहाल सहजनवां कस्बे में ओवरब्रिज के नीचे रह रही है। एसपी नॉर्थ ने बताया कि यह मामला फर्जी सूचना का निकला और किसी प्रकार का अपराध नहीं हुआ है। पुलिस ने मामले की गहराई से जांच कर अफवाह फैलाने वालों से सतर्क रहने की अपील की है।