यूपी डेस्क, नई दिल्ली। कमिश्नरेट के दक्षिण, पूर्वी, पश्चिम और सेंट्रल जोन के थानों में तैनात 161 पुलिसकर्मी छह माह से अधिक समय से लापता हैं। ये सभी किसी न किसी वजह से छुट्टी पर गए थे, कई बीमार बताकर छुट्टी पर चले गए, तो कुछ निलंबन या मुकदमे के बाद गिरफ्तारी से बचने के लिए गैर-हाजिर हो गए। इस बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों के लापता होने की जानकारी से महकमे में हड़कंप मच गया है।
हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि असल में रिजर्व पुलिस लाइन से केवल 35 पुलिसकर्मी ही अनुपस्थित हैं। उनके अनुसार बाकी पुलिसकर्मियों में कुछ मेडिकल छुट्टी पर हैं या दूसरी जगह अटैच हो सकते हैं। डीसीपी मुख्यालय एसएम कासिम आबिदी ने बताया कि सभी गैरहाजिर पुलिसकर्मियों को नोटिस भेजे जा चुके हैं और विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है। जांच पूरी होने के बाद आवश्यक अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध एवं मुख्यालय) वीके सिंह के अनुसार, जब कोई पुलिसकर्मी निर्धारित अवकाश के बाद समय पर लौटता है, तो थाने में आमद कराता है। लेकिन यदि वह तय समय से अधिक छुट्टी लेता है, तो उसे लाइन में आमद करानी होती है। इस प्रक्रिया के कारण भी कभी-कभी आंकड़े भ्रमित कर सकते हैं। फिलहाल, विभाग जांच में जुटा है कि कितने पुलिसकर्मी वास्तव में गैरहाजिर हैं और किन कारणों से वापस नहीं लौटे हैं।
इसे भी पढ़ें... Blinkit एजेंट की शर्मनाक हरकत, लिफ्ट में पेशाब करते पकड़ाया, CCTV फुटेज से मचा बवाल