
डिजिटल डेस्क। कानपुर में मानवता शर्मसार हुई है, जहां बसंत विहार फ्रेंड्स पार्क में एक नवजात शिशु का शव मिला। हैरानी वाली बात यह है कि शिशु का शव एक आवारा कुत्ता मुंह में दबाकर लाया था। बच्चे के हाथ और सिर गायब थे। इस पूरी घटना से इलाके में हड़कंप मच गया, जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस इस मामले की तहकीकात कर रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
आशंका है कि नवजात को किसी ने कूड़े में फेंका होगा, जहां से आवारा कुत्ता कपड़ा सहित लेकर पार्क जा पहुंचा था। पुलिस को इस बात की जानकारी पार्क के सामने रहने वाले अर्पित त्रिवेदी व अन्य लोगों ने डायल 112 पर कॉल करके पुलिस को दी। इसके बाद मौके पर हनुमंत विहार थाना प्रभारी राजीव सिंह भी पहुंचे।
उन्होंने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। राजीव सिंह ने बताया कि शव कपड़े पर लिपटा हुआ था और उसके दोनों पैर में ऊनी मोजे थे। उसके दोनों हाथ और सिर नहीं था। कपड़ों में वीगो मिला है, जिससे उसके किसी अस्पताल में ही जन्म होने का अनुमान है। मामले की सीसीटीवी फुटेज देखकर जानकारी जुटाई जाएगी।