Love Jihad: बच्चों को मंदिर में छोड़ मुस्लिम प्रेमी के साथ भागी महिला, इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती
कानपुर के शिवराजपुर में महिला इंस्टाग्राम पर बने रिश्ते के चलते अपने पति और तीन बच्चों को छोड़ मुस्लिम युवक संग भाग गई। पति ने पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई। घटना में महिला ने पहले पति को भरोसा दिलाया था कि वह संबंध खत्म कर देगी, लेकिन बाद में प्रेमी के साथ चली गई।
Publish Date: Mon, 11 Aug 2025 11:43:27 AM (IST)
Updated Date: Mon, 11 Aug 2025 11:43:27 AM (IST)
4 महीने की पहचान के लिए पति को छोड़ा। (फाइल फोटो)HighLights
- इंस्टाग्राम पर चार महीने में महिला का ब्रेनवॉश हुआ।
- पति और तीन बच्चों को छोड़ प्रेमी संग भागी।
- पहले माफी मांगकर संबंध खत्म करने का वादा किया।
एजेंसी, कानपुर। कानपुर में इंस्टाग्राम पर चार महीने की जान पहचान में ही एक महिला का ऐसा ब्रेनवॉश हुआ कि वह अपने पति व तीनों बच्चों को छोड़कर मुस्लिम युवक के साथ भाग गई। पति ने थाने जाकर मामला दर्ज कराया है। पुलिस महिला की तलाश कर रही है।
मामला कानपुर के शिवराजपुर के एक गांव का है। मंगलवार को युवक ने पुलिस को जानकारी देते हुए कहा कि वह अपनी पत्नी व तीन बच्चों के साथ गांव में रहता है। वह खेती किसानी के साथ बाल काटने का भी काम करता है। पत्नी की चार महीने पहले इंस्टाग्राम पर एक मुस्लिम युवक के साथ जान पहचान हुई।
दोनों ने एक-दूसरे के नंबर भी ले लिए थे। मेरे जाने के बाद वह अक्सर उससे बात किया करती थी। एक दिन में मैंने पत्नी को युवक के साथ वीडियो कॉल पर बात करते पकड़ लिया। हमारी बीच में काफी झगड़ा हुआ। वह माफी मांगने लगी। उसने मेरी व बच्चों की कसम खाई कि वह फिर से ऐसा नहीं करेगी।
बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ भागी
- पति ने बताया कि पांच अगस्त को वह खेत पर काम करने गया था। वहां से लौटा तो पत्नी कहीं जाने की तैयारी कर रही थी। पूछने पर वह बोली कि खेरेश्वर मंदिर दर्शन करने जा रही है। इस दौरान बाजार में कुछ कपड़े भी सिलाई के लिए देने हैं। वह अपने साथ बच्चों को भी ले गई।
वह शाम तक नहीं लौटी तो चिंता होने लगी। मैंने खोजबीन की, तो तीनों बच्चे सरैया घाट स्थिति एक मंदिर पर बैठे मिले। मैंने उनसे पूछा कि मम्मी कहां पर हैं? उन्होंने कहा कि वह हमें यहां छोड़कर काफी देर से नहीं आई हैं। तीसरे दिन पत्नी का फोन आया कि वह प्रेमी के साथ चली गई है। गुमशुदगी का मामला कराया दर्ज
प्रभारी निरीक्षक वरुण शर्मा ने बताया कि पति की तहरीर पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है। पुलिस टीम को बाराबंकी भेजा जाएगा।