औरैया, ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के औरैया में मामा-भांजी का रिश्ता शर्मसार हुआ है, जहां कुदरकोट के एक गांव निवासी 62 वर्षीय बुजुर्ग ने मैनपुरी के एक गांव निवासी 17 वर्षीय भांजी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। जब पीड़िता ने यही बात अपने दूसरे मामा और मामी को बताई, तो वह दंग रह गए। इसके बाद दोनों लड़की को थाने लेकर पहुंचे और पुलिस के सामने सारी बात रखी।
पुलिस ने इसके बाद तुरंत एक्शन लेते हुए आरोपी मामा के खिलाफ धारा 64(1) BNS और पॉक्सो एक्ट की धारा 3/4 के तहत केस दर्ज किया गया है। साथ ही आरोपी को हिरासत में भी लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने खाने में नशीला पदार्थ मिला दिया था और इसके बाद ही घटना को अंजाम दिया। इस मामले पर सीओ बिधूना पी पुनीत मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने जांच में मामला एकदम सही पाया है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
मैनपुरी जिले के ओंछा थाना क्षेत्र की रहने वाली 17 वर्षीय पीड़िता रक्षाबंधन के मौके पर अपने ननिहाल आई थी। दूसरी ओर आरोपी रक्षाबंधन से पहले कार लेकर अपने बहन के घर आया था और वहां से वह बहन और भांजी को अपने गांव ले आया था। दो दिन बाद बहन तो अपने घर चली गई थी, जबकि भांजी ननिहाल में ही रुक गई थी। बताया जा रहा है कि आरोपी ने घर के कमरे में वारदात को अंजाम दिया।
यह भी पढ़ें- मेरठ में डीजे को लेकर बवाल, बेटी की बर्थडे पार्टी पर पिता की हत्या, पड़ोसी ने डंडे से पीटकर ले ली जान