ब्यूरो, कानपुर। यूपी के कानपुर में रविवार को सड़क पर अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला। एक शख्स तकिया और चटाई लेकर भरे कीचड़ में लेट गया। पिता, अपनी बेटी के स्कूल जाते समय टूटी सड़क पर गिर जाने से नाराज था। उनकी बेटी शनिवार को सड़क पर गिरी थी। वह भरे कीचड़ में लेट कर प्रदर्शन करने लगा। नाराज पिता के प्रदर्शन का एक कथित वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बर्रा के रामगोपाल चौराहे से जरौली तक टूटी जर्जर सड़क में स्कूल जाते वक्त साइकिल सवार बेटी गिरी तो नाराज पिता ने कीचड़ में लेटकर प्रदर्शन किया। चटाई और तकिया लेकर लेटे पिता ने प्रशासन की अनदेखी पर जमकर नाराजगी जताई। रविवार को प्रदर्शन करते पिता का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ।
कानपुर में एक स्कूली छात्रा इस गड्ढे में गिर गई जिसके बाद उसके पिता को सड़क बनवाने के लिए इस तरह के विरोध प्रदर्शन का सहारा लेना पड़ रहा है...वो भी भारत माता की जय के नारे के साथ pic.twitter.com/DX4imsOjYZ
— Saurabh (@sauravyadav1133) August 3, 2025
बर्रा आठ निवासी शीलू दुबे के मुताबिक, रामगोपाल चौराहे से आनंद साउथ सिटी की ओर जाने वाली सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। कई बार अधिकारियों और माननीयों से इलाके के लोगों ने शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। शनिवार को उनकी बेटी अनन्या स्कूल जा रही थी, इसी दौरान गड्डे के कारण वह साइकिल से गिर गई, जिससे वह घायल हो गई। स्कूल से घर पहुंची तो उन्हें घटना की जानकारी हुई। इससे प्रदर्शन को विवश हो गए।