UP News: मां भागी प्रेमी संग, तड़प-तड़पकर मासूम ने तोड़ा दम, पुलिस ने तेज की तलाश
UP के अलीगढ़ के क्वार्सी में प्रेमी संग भागी महिला अपने 11 माह के मासूम को अकेला छोड़ गई, जो मां के अभाव में बीमार होकर तड़प-तड़पकर मर गया। अब पुलिस ने महिला और प्रेमी की तलाश के लिए SOG टीम लगाई है और मोबाइल व CCTV से उनकी ट्रैकिंग शुरू की है।
Publish Date: Thu, 10 Jul 2025 04:46:15 PM (IST)
Updated Date: Thu, 10 Jul 2025 04:46:15 PM (IST)
UP के बरेली में प्रेमी संग भागी मांयूपी डेस्क, नई दिल्ली। प्रेमी संग भागी एक महिला अपने पीछे एक दर्दनाक कहानी छोड़ गई। अलीगढ़ के क्वार्सी क्षेत्र में बीती 27 जून को एक महिला अपने प्रेमी के साथ घर से पांच हजार रुपये व सामान लेकर फरार हो गई। घर पर अकेला छोड़ा गया 11 माह का मासूम बच्चा मां के जाने से लगातार रोता रहा और बीमार पड़ गया। बच्चे के पिता जब घर पहुंचे तो उन्होंने बेटे को तड़पते और रोते हुए देखा।
मां की याद में बीमार पड़े बच्चे की मौत
पत्नी के गायब होने की जानकारी मिलते ही वो उसके प्रेमी के घर पहुंचा, लेकिन वहां भी कोई नहीं मिला। उसने पुलिस थाने और एसएसपी कार्यालय में गुहार लगाई, लेकिन काफी समय तक महिला का कोई सुराग नहीं मिला। इस दौरान मासूम की हालत बिगड़ती चली गई। मां की ममता से वंचित बच्चा इलाज के अभाव में मंगलवार को दुनिया को अलविदा कह गया।
दोनों की तलाश तेज, नंबर कर रहे ट्रेस
बच्चे की मौत के बाद अब प्रशासन हरकत में आया है। सीओ सर्वम ने बताया कि एसओजी टीम को महिला और उसके प्रेमी की तलाश में लगाया गया है। क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं और दोनों के मोबाइल नंबर को ट्रेस पर लगाया गया है। अब जब एक मासूम की जान चली गई, तब पुलिस ने कार्रवाई तेज की है। परिवार में मातम पसरा हुआ है।
इसे भी पढ़ें... UP News: बरात में नोट उड़ाया पड़ा भारी... दुल्हन ने फेरों से पहले तोड़ी शादी, घायल हो गई मां