ब्यूरो, सुलतानपुर। यूपी के कादीपुर कोतवाली में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर लड़की से छेड़छाड़ पर एक पिता ने युवक की हत्या कर दी। नहर पर लड़कों के साथ अपनी लड़की को देख पिता को गुस्सा आया और उसने आव देखा न ताव चाकू से हमला कर दिया, जिससे संजय निषाद गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौत हो गई।
बेरमारुपुर सरैया के निवासी संजय निषाद पुत्र सुनील निषाद उर्फ खरबोटे उम्र 16 वर्ष बाजार में एक व्यवसायी के यहां नौकरी करता था। लोगों की मानें तो व्यापारी के लड़के का किसी लड़की से मिलना जुलना होता था। शनिवार की रात व्यापारी के साथ संजय और इसका दोस्त लड़की से मिलने पलिया गोलपुर नहर पर मिलने पहुंचा था। लड़की के पिता ने जब लड़की को घर पर नहीं देखा तो लड़की की खोजबीन करने लगा।
इसी दौरान नहर पर लड़कों के साथ अपनी लड़की को देख उसे गुस्सा आया और पिता ने आव देखा न ताव चाकू से हमला कर दिया, जिससे संजय निषाद गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौत हो गई। मौके पर व्यापारी कुणाल भी घायल हो गया और उसका दोस्त मौके से भाग गया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा घायल कुणाल का इलाज करवा कर पूछताछ के लिए बुलाया है। घटना से सनसनी फैल गई।
कादीपुर कोतवाली के पलिया गोलपुर नहर के पास देर एक लाश मिलने की सूचना पुलिस को हुई। आनन फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले जांच शुरू किया तो मामला आशनाई से जुड़ा हुआ मिला। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक श्याम सुंदर ने कहा कि बेटी के साथ अश्लील हरकत पर पिता ने हमला किया था, जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। कुछ लोगों को पूछताछ के लिए उठाया भी गया है।