उत्तर प्रदेश में मानसूनी बारिश (UP Weather Update Today) का दौर लगातार जारी है। प्रयागराज, वाराणसी, बदायूं, उन्नाव, कानपुर समेत लगभग 24 जिले बाढ़ की चपेट में हैं। मौसम विभाग (IMD Alert) का कहना है कि फिलहाल एक हफ्ते तक बारिश से राहत की उम्मीद नहीं है। बंगाल की खाड़ी में उठी हलचल और उत्तरी उड़ीसा में चक्रवाती परिसंचरण के असर से भारी बारिश का दौर जारी है।
शुक्रवार को गोंडा, बहराइच, लखीमपुर खीरी, बाराबंकी, अयोध्या आदि जिलों में तेज बारिश हुई। गोंडा में सर्वाधिक 210 मिमी, अयोध्या में 170 मिमी, जबकि बहराइच और सुल्तानपुर में 160 मिमी बारिश दर्ज हुई। मौसम विभाग के मुताबिक, 9 और 10 अगस्त को पश्चिमी यूपी में अच्छी बारिश के आसार हैं। शनिवार को 30 जिलों में भारी बारिश और 40 जिलों में गरज-चमक के साथ वज्रपात की संभावना जताई गई है।
बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, लखीमपुर खीरी, फरुखाबाद, कत्रौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, विजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, महोबा, ललितपुर एवं आसपास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है।
ये भी पढ़ें: योगी सरकार को बड़ा झटका, Banke Bihari Temple प्रबंधन मामले में हाईकोर्ट के पूर्व जज की अध्यक्षता में बनेगी कमेटी