यूपी डेस्क, नई दिल्ली। अगर आपका भी धान, मक्का, मूंगफली हो गया है तो चिंता करने की जरूरत नहीं है। जी हां, खबर है कि यूपी सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना की कार्ययोजना जारी कर है। बता दें कि जिले में अधिसूचित फसलों का बीमा कराने की आखिरी तारीख 31 जुलाई तय की गई है।
जानकारी हो कि इस योजना को यूनिवर्सल सोंपो जनरल इंश्योरेंस कंपनी की ओर से संचालित किया जा रहा है। आइए सबसे पहले जानते है कि इस योजना के तहत किन चीजों की भरपाई की जाएगी।
इन सबके अलावा अगर बुवाई न हो पाने या कटाई से पहले या बाद में फसल को नुकसान होता है, तभी भी बीमा सुरक्षा दी जाएगी।
धान, मक्का, मूंगफली और उर्व (जायज फसल) को खरीफ में जनपद के लिए अधिसूचित किया गया हैं। इस योजना के तहत बीमा का लाभ लेने के लिए किसान को मात्र 20 फीसदी प्रीमियम देने होंगे। धान के लिए 1960 रु., मक्का 584 रु., मूंगफली 1114 रु. और उर्व के लिए 1120 रु. प्रति हेक्टेयर प्रीमियम निर्धारित है। साथ ही बता दें कि अगर कोई किसान बीमा नहीं कराना चाहता है तो उसे आखिरी तारीख से सात दिन पहले बैंक में लिखित रूप से जानकारी देनी होगी।
किसान भाई योजना की अधिक जानकारी के लिए नजदीकी कृषि विभाग, बीमा प्रतिनिधि या टोल फ्री नंबर 14447 पर संपर्क कर सकते हैं। - सूर्य प्रताप सिंह, जिला कृषि अधिकारी
इसे भी पढ़ें... प्रयागराज में बेखौफ बदमाश... 7073 गैंग के 90 सदस्य लाठी-डंडे लेकर सड़कों पर निकले, जानिए क्या था मकसद