यूपी डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से सोनम रघुवंशी केस से मिलता-जूुलता और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक नवविवाहिता शादी के मात्र 9 दिन बाद अपने प्रेमी के साथ भाग गई। खुशबू ने 17 मई को सुनील से शादी की थी और अगले दिन ससुराल चली गई। नौ दिन तक वहां रहने के बाद वह शादी की परंपरा के तहत अपने मायके लौटी, लेकिन फिर वहां से अचानक गायब हो गई। सुनील ने पत्नी के लापता होने की शिकायत थाने में दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस उसकी तलाश में जुट गई।
इस बीच सोमवार को खुशबू खुद पुलिस स्टेशन पहुंची और कबूल किया कि वह अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती है। उसने स्पष्ट रूप से कहा कि अब वह अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती और अपनी मर्जी से प्रेमी के साथ गई है। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि सुनील ने बिना किसी विरोध के खुशबू के फैसले को स्वीकार कर लिया। उन्होंने कहा, 'अच्छा हुआ मैं दूसरा राजा रघुवंशी बनने से बच गया, अगर वह अपने प्रेमी के साथ खुश है, तो मैं भी खुश हूं। मेरी ज़िंदगी भी बर्बाद होने से बच गई।'
पुलिस स्टेशन में यह मामला आपसी सहमति से सुलझा लिया गया। खुशबू ने शादी के समय मिले गहने और अन्य सामान लौटा दिए, और दोनों परिवारों ने कोई कानूनी कार्रवाई नहीं करने का निर्णय लिया। स्टेशन हाउस ऑफिसर हरेंद्र सिंह ने बताया कि दुल्हन ने पति के साथ रहने से इनकार कर दिया, और परिवारों के बीच आपसी समझौते से मामला बंद कर दिया गया।
इसे भी पढ़ें... Sonam Raghuvanshi Case: राज की मां का भी खाता खुलवाया, सोनम-राज करते थे ट्रांजेक्शन