यूपी डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अगले कुछ दिनों तक हल्की से भारी बारिश (UP Weather Alert) हो सकती है। विभाग ने राजधानी लखनऊ, कानपुर, आगरा, गोरखपुर और मेरठ समेत कई जिलों के लिए 17 जुलाई तक बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। इसके साथ ही गरज के साथ तेज हवाएं चलने और आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है।
शनिवार को उत्तर प्रदेश में औसतन 0.7 मिमी वर्षा दर्ज की गई। इस दौरान अधिकतम तापमान 35.3 डिग्री और न्यूनतम 24.9 डिग्री सेल्सियस रहा। बारिश से तापमान में दो से चार डिग्री की गिरावट आएगी, जिससे गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है।
मेरठ के आबूलेन, सदर, थापर नगर और कचहरी इलाके में शनिवार देर रात भारी बारिश हुई। मौसम विभाग ने विशेषकर पश्चिमी यूपी के जिलों में 17 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी दी है। मध्य यूपी में फिलहाल हल्की बारिश होगी, लेकिन दो-तीन दिन बाद तेज बारिश की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग ने नागरिकों को गैर जरूरी कामों के लिए बाहर न निकलने की सलाह दी है और दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा है। बारिश से किसानों को लाभ मिलने की उम्मीद है, लेकिन इससे जलभराव और बिजली कटौती जैसी दिक्कतें भी बढ़ सकती हैं। उत्तर प्रदेश के साथ ही उत्तराखंड, दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में भी अगले कुछ दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है।