डिजिटल डेस्क: उत्तर प्रदेश में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। पिछले दो दिनों से राज्य के कई जिलों में रुक-रुककर बारिश (UP Weather Update Today) हो रही है। इसका असर खासतौर पर तराई और दक्षिणी इलाकों में अधिक दिखाई दे रहा है। कहीं मध्यम तो कहीं भारी वर्षा दर्ज की जा रही है। राजधानी लखनऊ में कल सुबह से रिमझिम बरसात ने उमस से राहत दी। दिन के तापमान में चार डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आई, जिससे मौसम सुहावना (Aaj Ka Mausam) हो गया।
मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि आज से प्रदेश में मानसून थोड़ा कमजोर होगा, हालांकि अगले चार से पांच दिन तक छिटपुट बारिश होती रहेगी। मंगलवार को प्रदेश के पूर्वी और तराई के लगभग 30 जिलों में अच्छी बारिश हुई। वहीं, अगले दो दिनों के लिए पूर्वी और पश्चिमी यूपी के करीब 15 जिलों में मध्यम से भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है।
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में विकसित हो रहे नए वेदर सिस्टम का असर सितंबर के पहले सप्ताह में दिखेगा। उन्होंने कहा कि 1 से 10 सितंबर के बीच पूरे प्रदेश में अच्छी वर्षा की संभावना है।
मौसम विभाग ने बुधवार के लिए कई जिलों में अलर्ट जारी किया है। इसमें कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, गोंडा, हरदोई, फर्रूखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, अंबेडकरनगर समेत पश्चिमी यूपी के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, अमरोहा, संभल और बदायूं शामिल हैं।
मौसम विभाग का कहना है कि इन जिलों में अगले दो दिनों तक मध्यम से भारी वर्षा होने के आसार हैं। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
यह भी पढ़ें- UP में गैंगरेप पीड़िता ने सड़क पर बच्ची को दिया जन्म, पुलिस और एंबुलेंस से नहीं मिली मदद