
मेरठ, ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मेरठ में मां-बेटी के रिश्ते को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां बहसूमा थानाक्षेत्र निवासी एक किशोरी ने अपनी मां पर ही बंधक बनाकर दुष्कर्म कराने का आरोप लगाया है। लड़की ने बताया कि उसके पिता की 15 साल पहले मौत हो चुकी है। पीड़िता ने इस मामले में एसपी देहात को प्रार्थना पत्र देकर मां पर कार्रवाई करने की गुहार की है।
पीड़िता ने आगे बताया कि मां पैसे लेकर उसकी शादी किसी अधेड़ उम्र के व्यक्ति से करना चाहती है। किशोरी ने बताया कि पिता के देहांत के बाद से ही उसकी मां अलग-अलग लोगों के साथ रह रही है, जहां वह इस समय हापुड़ के पिलखुवा निवासी व्यक्ति के साथ रह रही है। उसने यह आरोप भी लगाया कि पिछले महीने उसकी मां ने उसकी छोटी बहन को दो लाख रुपये में बेच दिया था, साथ ही उसका भी सौदा कर दिया है।
पीड़िता ने आगे बताया कि अधेड़ उम्र के व्यक्ति के साथ शादी करने से इनकार करने पर उसकी मां ने उसे उस व्यक्ति के साथ एक कमरे में बंद कर दिया, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया गया। तब से मां उसे कमरे में ही बंद किए हुए है। मंगलवार को जब किशोरी की बड़ी बहन घर पहुंची तो उसे कमरे से बाहर निकाला गया। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी देहात डॉक्टर राकेश कुमार मिश्रा ने थाना प्रभारी को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।