ब्यूरो, आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा ताजगंज थाना क्षेत्र में लव ट्रायंगल हत्या का मामला सामने आया है। ताजगंज के जोनल पार्क के पास खाली प्लाट में शुक्रवार रात जगदीशपुरा बोदला में रहने वाले 22 वर्षीय ऑटो चालक बिलाल की हत्या कर दी गई थी। रविवार को सर्किट हाउस गेट के पास से गिरफ्तार किए गए आरोपी को सदर थाना क्षेत्र के शहीदनगर टीले वाली दरगाह की मजार के पास रहने वाले आमिर को सोमवार को न्यायालय से जेल भेज दिया गया। अब पुलिस मुख्य आरोपित ताजगंज के बाग राजपुर पक्की सराय में रहने वाले फरमान की तलाश में जुटी है।
गिरफ्तार किए गए आरोपी आमिर खान ने पुलिस को बताया कि फरमान की रिश्तेदारी की युवती से ऑटो चालक के पांच से छह साल से प्रेम संबंध थे। कुछ समय पहले दोनों के संबंधों में दरार हो गई थी। युवती अपने मौसेरे भाई फरमान से शादी करना चाहती थी, लेकिन ऑटो चालक बिलाल उसे परेशान कर रहा था। इसी के चलते फरमान, आमिर और प्रेमिका ने बिलाल को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। प्रेमिका ने ही आमिर और फरान को बिलाल के ऑटो और मोबाइल नंबर दिया था। इसके बाद फरमान ने बिलाल से दोस्ती की। इसके बाद उसकी हत्या कर दी गई। इंस्पेक्टर ताजगंज जसवीर सिंह सिरोही ने बताया कि हत्यारोपित फरमान व युवती को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh Crime- सूटकेस में मिला युवक का शव, हत्या कर सीमेंट भरकर सुनसान इलाके में फेंका
इसके अलावा गिरफ्तार किए गए आरोपी आमिर खान ने पुलिस को बताया कि बिलाल से उसका कोई विवाद नहीं था। उसकी फरमान से दस वर्ष से दोस्ती है। दोनों टंकी वाले पार्क के पास पत्थर की पच्चीकारी का काम करते थे। मौजूदा समय में वह चमरौली में पत्थर का काम कर रहा था। फरमान प्रतापपुरा चौराहे पर डेकोरेशन का काम कर रहा था। दोस्ती के खातिर ही उसके फरमान का साथ दिया।
ऑटो चालक की हत्या में गिरफ्तार किए गए आरोपित को सोमवार को न्यायालय से जेल भेज दिया गया। मुख्य आरोपित और प्रेमिका फरार है, पुलिस दोनों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। ऑटो चालक की प्रेमिका ने ही हत्यारोपित को उसका मोबाइल और ऑटो का नंबर दिया था। तीनों ने मिलकर ऑटो चालक को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। इसका खुलासा आरोपित ने पुलिस पूछताछ में किया है।