'बुआ के बेटे' के प्यार में अपने बच्चों की कातिल बनी मुस्कान, रसगुल्लों में जहर मिलाकर खिलाया
मुजफ्फरनगर में महिला मुस्कान ने प्रेमी जुनैद के लिए अपने दो मासूम बच्चों को रसगुल्लों में ज़हर मिलाकर मार डाला। जुनैद बच्चों को स्वीकारने को तैयार नहीं था। पुलिस ने मुस्कान को गिरफ्तार कर जेल भेजा है, जबकि आरोपी प्रेमी अभी फरार है।
Publish Date: Fri, 20 Jun 2025 06:19:03 PM (IST)
Updated Date: Fri, 20 Jun 2025 06:19:03 PM (IST)
पुलिस की गिरफ्त में आई मुस्कान। (फोटो- जागरण प्रतिनिदि)HighLights
- रसगुल्लों में कीटनाशी दवा मिलाकर हत्या की गई।
- पुलिस पूछताछ में मुस्कान ने जुर्म कबूल किया।
- आरोपी महिला गिरफ्तार, प्रेमी जुनैद अभी फरार है।
एजेंसी, मुजफ्फरनगर। मेरठ की मुस्कान ने प्रेमी के लिए पति की हत्या कर नीले ड्रम में शव भर दिया था। मुजफ्फरनगर की मुस्कान ने प्रेमी (बुआ का बेटा) के लिए अपने दो मासूम बच्चों को ही मार दिया। उसने दोनों बच्चों को रसगुल्लों में जहर मिलाकर खिला दिया, जिससे उनकी तड़प-तड़पकर मौत हो गई।
पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा कर आरोपी मां मुस्कान को गिरफ्तार कर लिया। उसका प्रेमी जुनैद अभी फरार चल रहा है। मुस्कान अपने पति को छोड़ना चाहती थी। वह जुनैद के साथ शादी करना चाहती थी। जुनैद ने शर्त रखी कि वह उसके बच्चों को नहीं अपना पाएगा। ऐसे में दोनों ने उनकी हत्या कर दी।
बुआ के बेटे से चल रहा था प्रेम प्रसंग
- मुस्कान की शादी वसीम से हुई थी। दोनों के दो बच्चे थे, लेकिन इस दौरान मुस्कान का प्रेम प्रसंग उसकी बुआ के बेटे जुनैद पुत्र इनाम निवासी खेड़ी फिरोजाबाद थाना ककरौली से शुरू हो गया। दोनों ढाई साल से रिलेशन में थे। मुस्कान उससे शादी करना चाहती थी, लेकिन जुनैद ने एक शर्त रख दी।
- उसने कहा कि वह उसके दोनों बच्चों को अपने साथ नहीं रख सकता है। वह उनका खर्चा नहीं उठाएगा। मुस्कान और जुनैद ने मिलकर दोनों बच्चों को मारने की योजना बनाई। 18 जून को वसीम अपने काम से चंडीगढ़ चला गया। मुस्कान और दोनों बच्चे घर में अकेले थे।
रसगुल्ले में कीटनाशी गोली मिलाकर खिलाई
- एसएसपी ने जानकारी दी कि जुनैद ने मुस्कान को बच्चों को मारने की पूरी योजना बताई। उसने रसगुल्ले और गेदूं में रखने वाली कीटनाशी गोली दी। मुस्कान ने गुरुवार की सुबह दोनों बच्चों को खाने के लिए नाश्ता दिया। फिर रसगुल्ले में कीटनाशी दवा मिलाकर खिला दी। दोनों बच्चों की तबियत खराब होने लगी। कुछ देर बाद ही उनकी मौत हो गई।
- पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घर की तलाशी ली, जिसमें उनको कीटनाशी गोलियों की खाली शीशी दिखाई दी। उन्होंने मुस्कान से पूछताछ शुरू की, जिसमें वह उल्टे-सीधे जवाब देने लगी। पुलिस को उस पर शक हुआ। उन्होंने सख्ती से पूछताछ की, तो वह टूट गई। उसने सारी सच्चाई पुलिस को बता दी।
- एसएसपी ने बताया कि आरोपी मुस्कान को गिरफ्तार कर शुक्रवार दोपहर न्यायालय के सामने पेश किया। उसको जेल भेज दिया है। जुनैद अभी फरार चल रहा है। उसको भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।