यूपी डेस्क, नई दिल्ली। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों के लिए ट्रैफिक जाम से राहत की अच्छी खबर है। प्राधिकरण ने किसान चौक से एनएच-9 को जोड़ने वाले मार्ग पर दो नए यू-टर्न बनाने का निर्णय लिया है। इन यू-टर्न के निर्माण से वाहनों को गोलचक्कर तक जाकर मोड़ लेने की आवश्यकता नहीं होगी, जिससे गोलचक्कर पर वाहनों का दबाव कम होगा और यात्रा का समय घटेगा।
गौर चौक से तिगरी चौक के बीच लगभग 3.5 किलोमीटर की दूरी में ये यू-टर्न बनाए जाएंगे। इस परियोजना पर करीब तीन करोड़ रुपये खर्च होंगे। अगले साल निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है। वर्तमान में किसान चौक पर अंडरपास का निर्माण कार्य चल रहा है, जो पूर्ण होने के बाद ग्रेटर नोएडा से एनएच-9 तक पहुंचना और भी आसान कर देगा।
प्राधिकरण के महाप्रबंधक (परियोजना) ए.के. सिंह के अनुसार, गौर चौक से गाजियाबाद और गौर सिटी की ओर वाहनों की भारी आवाजाही होती है, जिसके चलते यू-टर्न निर्माण का फैसला लिया गया है। इससे वाहन चालकों को लंबा चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी, जिससे समय और ईंधन की बचत होगी।
इस परियोजना के लिए निर्माण कंपनी का चयन प्रक्रिया में है। चयनित कंपनी को नौ महीने में काम पूरा करना होगा। परियोजना पूरी होने पर ग्रेटर नोएडा वेस्ट में ट्रैफिक जाम की समस्या में उल्लेखनीय कमी आने की उम्मीद है।
इसे भी पढ़ें... Weather Alert: उत्तर भारत में बारिश और बाढ़ का कहर, यूपी-दिल्ली में झमाझम, पंजाब-बिहार में संकट गहराया