ब्यूरो, अमरोहा School Closed: इस समय सावन का पवित्र महीना चल रहा है। यह महीना भगवान शिव को समर्पित होता है और इसे हिंदू धर्म में बहुत शुभ माना जाता है। इस महीने में कांवड़ यात्रा और शिवभक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए अमरोहा जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लेते हुए स्कूलों में तीन दिन का अवकाश घोषित किया है।
जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने बताया कि कक्षा एक से आठ तक के समस्त परिषदीय, मान्यता प्राप्त, अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में 19, 21 व 22 जुलाई को खास छुट्टी रहेगी। जिला प्रसाशन का यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा और जो भी इस आदेश का पालन नहीं करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी जारी की गई है।
इसके अलावा माध्यमिक विद्यालयों व तकनीकी संस्थानों में 19 व 21 जुलाई का विशेष अवकाश रहेगा। डीएम निधि गुप्ता वत्स ने आगे बताया कि जनपद की 103 ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी बननी है और उसके लिए ऐसे स्थान का चयन किया जाए जो बच्चों के लिए सुरक्षित हो।
उन्होंने इस लाइब्रेरी के लिए किताबों की खरीदी के लिए छह सदस्यीय कमेटी का गठन किया है और जल्द से जल्द लाइब्रेरी को स्थापित करने की बात कही है। बता दें कि प्रत्येक लाइब्रेरी के लिए चार-चार लाख रुपये की धनराशि आबंटित की गई है, जो किताबों के साथ-साथ फर्नीचर और डिजिटल कंटेंट के कार्यों पर खर्च की जानी है।
डीएम ने आगे कहा कि पंचायत प्रतिपूर्ति प्रोत्साहन योजना के तहत 1500 से कम आबादी वाली पंचायतों में होने वाली आय को देखते हुए सरकार पांच गुना धनराशि उसके विकास को उपलब्ध कराएगी। उन्होंने प्रधानों को कहा कि वह पंचायतों में विभिन्न स्रोतों से इनकम एकत्रित करते हुए ओएसआर अर्जित करें। जिसके बाद पांच गुणा धनराशि प्राप्त होगी और क्षेत्र का बेहतर विकास हो सकेगा।