यूपी डेस्क, नई दिल्ली। कावंड यात्रा को लेकर कई तरह की खास तैयारियां की जा रही है। ऐसे में यूपी में गुरुवार की रात 12 बजे से भारी वाहनों और यात्री बसों का रूट डायवर्ट किया जाएगा। साथ ही दिल्ली-देहरादून हाईवे पर भारी वाहनों के प्रवेश पर भी रोक लगा दी गई है। बता दें कि आने वाले 14 जुलाई से यह वन-वे करने की प्लैनिंग है, ताकि एक साइड कांवड़ियां और दूसरी साइड यातायात संचालित हो सके।
हालांकि, कुछ हल्के चार पहिया वाहनों को पास के साथ आने-जाने की अनुमति रहेगी जिसमें दूध, ब्रेड व सब्जी तथा स्वास्थ्य समेत जरूरी सेवाएं शामिल है। शिविर में जरूरी सामान की पुर्ति के लिए भी पास के साथ हल्के वादन आवागमन कर सकेंगे। जानकारी यह भी है कि दिल्ली रोड स्थित भैंसाली बस अड्डे को 14 जुलाई को सोहराबगेट की तरफ ट्रांसफर कर दिया जाएगा। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली है।
- भीड़ नियंत्रित रखें, भगदड़ या अव्यवस्था न होने दें।
- कांवड़ियों को वैकल्पिक मार्ग, रुकने के स्थान व सुरक्षा सावधानियों की जानकारी दें।
- निर्धारित मार्गों पर सामान्य यातायात रोकें, भारी वाहनों को वैकल्पिक मार्ग पर भेजें।
- सड़क पर दोपहिया/चारपहिया वाहन तेज गति से न चलने दें।
- रोडवेज बस चालकों की जांच करें।
- सुनिश्चित करें कि कोई नशे में वाहन न चला रहा हो।
- वॉच टावर पर तैनात पुलिसकर्मी के पास दूरबीन, टॉर्च, सीटी और वॉकी-टॉकी अवश्य हो।