Healthy रहने की 10 अच्छी आदतें क्या हैं?


By Ritesh Mishra06, Mar 2025 06:00 AMnaidunia.com

जीवन में लंबे समय तक फिट और हेल्दी रहने के लिए कुछ अच्छी आदतों को अपनाना बहुत जरूरी है। ये आदतें न केवल आपको बीमारियों से बचाएंगी, बल्कि आपके एनर्जी लेवल और लाइफ क्वालिटी को भी बेहतर बनाएंगी।

सुबह जल्दी उठने की आदत

सुबह जल्दी उठने से शरीर और दिमाग दोनों एक्टिव रहते हैं। सूरज की रोशनी लेने से विटामिन डी मिलता है, जो हड्डियों और इम्यून सिस्टम के लिए फायदेमंद है।

रोजाना एक्सरसाइज की आदत

दिन में कम से कम 30 मिनट वॉक, योग या कोई फिजिकल एक्टिविटी जरूर करें। इससे मेटाबॉलिज्म तेज होता है, जिससे वेट लॉस में करने में मदद मिलती है।

हेल्दी और बैलेंस्ड डाइट लें

अपने खाने में हरी सब्जियां, फल, प्रोटीन और हेल्दी फैट को शामिल करें। जंक साथ ही फूड, प्रोसेस्ड फूड और ज्यादा तला-भुना खाने से बचें।

पर्याप्त पानी पिएं

रोज कम से कम 8-10 गिलास पानी जरूर पीएं। इससे बॉडी डिटॉक्स होती है और स्किन ग्लो करती है।

अच्छी नींद लें

रोजाना 7-8 घंटे की गहरी नींद लें। रात को जल्दी सोने और सुबह जल्दी उठने की आदत डालें।

स्ट्रेस से दूरी

ज्यादा टेंशन लेने से शरीर में कोर्टिसोल बढ़ता है, जो हेल्थ के लिए खतरनाक हो सकता है।

ज्यादा चीनी और नमक के सेवन से बचें

चीनी से मोटापा, डायबिटीज और स्किन प्रॉब्लम हो सकती हैं। ज्यादा नमक ब्लड प्रेशर को बढ़ा सकता है, इसलिए इसे कम मात्रा में लें।

साफ-सफाई और हाइजीन का ध्यान रखें

रोजाना नहाएं और साफ कपड़े पहनें। साथ ही हाथ धोने और खाने-पीने की सफाई का ध्यान रखें ताकि बीमारियों से बचा जा सके।

धूम्रपान और शराब लेने से बचें

स्मोकिंग और शराब सेहत के लिए बेहद नुकसानदायक होते हैं। हेल्दी लाइफ के लिए इन चीजों को छोड़ना जरूरी है।

खुश रहने से मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य बेहतर रहता है। इसी तरह लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

फेस फैट और डबल चिन कैसे कम करें?