Vastu tips: 10 उपाय, जिनसे आपके घर में होगा लक्ष्मी का वास


By Anil Tomar2023-05-06, 12:32 ISTnaidunia.com

पान के पत्ते से करें हल्दी का छिड़काव

घर की सफाई के उपरांत हल्दी को जल में घोलकर पान के पत्ते से घर में छिडकाव करें, इससे घर में लक्ष्मी का वास तथा शांति भी बनी रहती है। इससे नकारात्मक शक्तियां दूर होती हैं।

पश्चिम में रखें धार्मिक किताबें

गलत दिशा में रखी गईं धार्मिक पुस्तकें वास्तु दोष का कारण बनती हैं। वास्तु के अनुसार धार्मिक पुस्तकों और ग्रंथों को हमेशा पश्चिम की तरफ ही रखना चाहिए।

नियमित जलाएं दीपक

घर के मन्दिर में घी का एक दीपक नियमित जलाएं तथा घंटी भी बजाना चाहिए जिससे सभी प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा घर से बहार निकलती है। घर में शंख बजाने से घर का वास्तु दोष दूर होता है।

दरवाजे के पास न रखें झाडू

घर में सफाई हेतु रखी झाडू को दरवाजे के पास नहीं रखें यदि। यदि झाडू के बार-बार पैर लगता है, तो यह धन-नाश का कारण होता है। झाडू के ऊपर कोई वजनदार वस्तु भी नहीं रखें।

सुंदर चित्र लगाएं दीवारों पर

अपने घर में दीवारों पर सुन्दर, हरियाली से युक्त और मन को प्रसन्न करने वाले चित्र लगाएं। इससे घर के मुखिया को होने वाली मानसिक परेशानियों से निजात मिलती है।

एकत्रित न होने दें कचरा

घर के उत्तर-पूर्व में कभी भी कचरा इकट्ठा न होने दें और न ही इधर भारी सामान और मशीनरी रखें। अपने वंश की उन्नति के लिये घर के मुख्यद्वार पर अशोक के वृक्ष दोनों तरफ लगाएं।

श्रीयंत्र की करें स्थापना

अपने घर में ईशान कोण अथवा ब्रह्मस्थल में स्फटिक श्रीयंत्र की शुभ मुहूर्त में स्थापना करें। यह यन्त्र लक्ष्मी प्रदायक भी होता ही है, साथ ही साथ घर में स्थित वास्तुदोषों का भी निवारण करता है।

तुलसी का पौधा लगाएं

अपने घर के उत्तर-पूर्व कोण में हरी-भरी तुलसी का पौधा लगाएं, शाम के समय यहां एक घी का दीपक अवश्य लगाएं, तुलसी देवी लक्ष्मी का स्वरुप है। नियमित रूप से घर की सुख-शांति की प्रार्थना करें।

सूखे फूल न रखें

घर में किसी भी कमरे में सूखे हुए पुष्प नहीं रखने दें। यदि छोटे गुलदस्ते में रखे हुए फूल सूख जाएं, तो नए फूल लगा दें और सूखे पुष्पों को निकालकर बाहर फेंक दें।

अदा शर्मा की बोल्ड अदाओं से नहीं हटेंगी नजरें