बजरंगबली के 12 ऐसे नाम है, जिन्हें जपने से आपके जीवन की सभी बाधाएं आसानी से दूर हो सकती ही। आइए जानते है उन 12 नामों के बारे में।
हनुमान जी को संकटमोचन कहा जाता है। ऐसी मान्यता है की वो अपने सच्चे भक्त से काफी जल्दी प्रसन्न होते है और सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है।
माना जाता है कि सुबह में स्नान करके हनुमान जी के इन 12 नामों को 11 बार जपने से व्यक्ति की उम्र में वृद्धि होती है।
हर दिन दोपहर और शाम नियमित रूप से इन 12 नामों को भजने से सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है।
शत्रु पर जीत के लिए हनुमान जी के 12 नामों को रात में सोने से पहले जपना चाहिए।
ॐ हनुमान, ॐ अंजनी सुत, ॐ वायु पुत्र, ॐ महाबल, ॐ रामेष्ट, ॐ फ़ाल्गुण सखा। यह हनुमान जी के 6 नाम है।
ॐ पिंगाक्ष, ॐ अमित विक्रम, ॐ उदधिक्रमण, ॐ सीता शोक, विनायक, ॐ लक्ष्मण प्राण दाता, ॐ दशग्रीव दर्पहा। इन सभी 12 नामों के जाप से हनुमान जी आपको परेशानियों से दूर रखते है।
इन 12 नामों को जपने के अलावा अपने भय पर काबू पाने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ कर सकते है।