हर मुसीबत में पति के साथ खड़ी रहती हैं इस मूलांक की लड़कियां


By Ayushi Singh21, Aug 2024 05:53 PMnaidunia.com

अंक ज्योतिष में मूलांक के आधार पर किसी भी इंसान के बारे में जान सकते हैं। इससे उसके भविष्य, स्वभाव और गुण के बारे में पता लगा सकते हैं। आइए जानते हैं कि हर मुसीबत में पति के साथ खड़ी रहती हैं इस मूलांक की लड़कियां

मूलांक 2

इस मूलांक की लड़कियां अपने पति का देखभाल अच्छे से करती है और हर सही बात में साथ देती है।

साबित होती है अच्छी बहू

इस मूलांक की लड़कियां अच्छी बहू साबित होती है। इसके साथ ही, घर-परिवार का ध्यान भी रखती है।

होती है सुंदर

मूलांक 2 चंद्रमा का प्रतीक होता है। जिन लड़कियों का जन्म 2,11,20 में हुआ है ये बेहद सुंदर होती है।

चमक जाता है भाग्य

इस मूलांक की लड़कियों की जहां शादी होती है, वहां के लोगों का भाग्य चमक जाता है और जीवन में तरक्की करते हैं।

प्रभावित होते हैं लोग

इन लोगों का व्यक्तित्व काफी आकर्षित होता है, जिसके कारण लोग इनकी तरफ खींचे चले आते हैं।

होती है साहसी

इस मूलांक की लड़कियां साहसी और आजाद जिदंगी जीती है। जो उनका मन करता है और जो जीवन में चाहिए उसके लिए मेहनत करती है।

मूलांक 2 की लड़कियां हर मुसीबत में पति के साथ खड़ी रहती हैं । एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

पहली बार व्रत करने वाले जान लें जन्माष्टमी व्रत के नियम