Uric Acid कम करना चाहते हैं, तो 3 देसी जड़ी-बूटियां डाइट में करें शामिल


By Arbaaj09, Jun 2025 11:41 AMnaidunia.com

यूरिक एसिड की मात्रा को कम करने में देसी जड़ी-बूटियां काफी असरदार साबित होती है। आइए 3 जड़ी-बूटियों के बारे में जानते हैं।

हाई यूरिक एसिड

बढ़ा हुआ यूरिक एसिड शरीर के लिए खतरनाक होता है। यूरिक एसिड के कारण जोड़ों में दर्द और गठिया की समस्या बढ़ती है।

देसी जड़ी-बूटियां के फायदे

जड़ी-बूटियां का सही तरीके से इस्तेमाल करने से बढ़ते हुए यूरिक एसिड को आसानी से कम किया जा सकता है।

गिलोय जड़ी-बूटी

यूरिक एसिड कम करने के लिए डाइट में गिलोय को शामिल करना चाहिए। यह जड़ी-बूटी शरीर से विषैले तत्वों को बाहर निकालने का काम करती है। यूरिक एसिड वाले गिलोय का जूस खाली पेट पिएं।

त्रिफला जड़ी-बूटी

त्रिफला काफी फायदेमंद देसी जड़ी-बूटी मानी जाती है। इसका सेवन करने से भी यूरिक एसिड कम हो सकता है। यह चूर्ण हरड़, बहेड़ा और आंवला से मिलकर बना होता है।

वरुण जड़ी बूटी

शरीर में जमे यूरिक एसिड को यह जड़ी-बूटी नेचुरली तौर पर निकालती है। वरुण की छाल का काढ़ा बनाकर पीना चाहिए।

जमा यूरिक एसिड होगा बाहर

किडनी यूरिक एसिड को फिल्टर करके बाहर कर देती है, लेकिन कई बार ज्यादा मात्रा होने से किडनी फिल्टर नहीं कर पाता है। ऐसे में इन देसी जड़ी-बूटियों का इस्तेमाल करना चाहिए।

हेल्थ की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

आम के साथ इन 4 चीजों को खाने से खराब हो सकती है तबीयत