गर्मियों में घमौरियां होने पर अपनाएं 3 देसी नुस्खे


By Ram Janam Chauhan10, Apr 2025 04:13 PMnaidunia.com

गर्मियों में तेज धूप और उमस के कारण पसीना आता है, जो घमौरियों की समस्या को उत्पन्न कर सकता है। ऐसे में ये 3 घरेलू उपायों को अपनाना फायदेमंद हो सकता है।

घमौरियों से होने वाली परेशानियां

गर्मियों के मौसम में घमौरियों से खुजली, जलन और चुभन की समस्या हो सकती है। ऐसे में ये उपाय अपनाना बेहद कारगर हो सकते हैं।

चंदन का लेप लगाए

घमौरियों से राहत के लिए गुलाब जल में चंदन मिलाकर लेप तैयार करे। इसके बाद घमौरियों पर हल्के हाथों से लगाए।

मुल्तानी मिट्टी इस्तेमाल करे

मुल्तानी मिट्टी त्वचा को ठंडक पहुंचाने में मददगार है। ऐसे में इसे घमौरियों पर लगाने से फायदा मिल सकता है।

नीम का पानी इस्तेमाल करे

नीम में औषधीय गुण मौजूद होते हैं, जो त्वचा से जुड़े संक्रमण को कम करते हैं और घमौरियों से राहत दिलाते हैं।

हफ्ते में कितने दिन लगाए

इन देसी नुस्खों को हफ्ते में 2-3 बार इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपको घमौरियों की समस्या से छुटकारा मिल सकता है।

डॉक्टर से परामर्श लें

अगर घमौरियों की समस्या बढ़ते जा रही हैं, तो ऐसे में इस विषय के बारे में एक बार डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए दी गई है, ऐसी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें। naidunia.com

फ्रिज का ठंडा पानी पीने के हैं शौकीन? पड़ सकते हैं लेने के देने