गर्मियों में तेज धूप और उमस के कारण पसीना आता है, जो घमौरियों की समस्या को उत्पन्न कर सकता है। ऐसे में ये 3 घरेलू उपायों को अपनाना फायदेमंद हो सकता है।
गर्मियों के मौसम में घमौरियों से खुजली, जलन और चुभन की समस्या हो सकती है। ऐसे में ये उपाय अपनाना बेहद कारगर हो सकते हैं।
घमौरियों से राहत के लिए गुलाब जल में चंदन मिलाकर लेप तैयार करे। इसके बाद घमौरियों पर हल्के हाथों से लगाए।
मुल्तानी मिट्टी त्वचा को ठंडक पहुंचाने में मददगार है। ऐसे में इसे घमौरियों पर लगाने से फायदा मिल सकता है।
नीम में औषधीय गुण मौजूद होते हैं, जो त्वचा से जुड़े संक्रमण को कम करते हैं और घमौरियों से राहत दिलाते हैं।
इन देसी नुस्खों को हफ्ते में 2-3 बार इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपको घमौरियों की समस्या से छुटकारा मिल सकता है।
अगर घमौरियों की समस्या बढ़ते जा रही हैं, तो ऐसे में इस विषय के बारे में एक बार डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए दी गई है, ऐसी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें। naidunia.com