बवासीर का रामबाण 3 घरेलू इलाज


By Arbaaj10, Mar 2024 02:30 PMnaidunia.com

बवासीर

बवासीर शरीर से जुड़ी एक खतरनाक समस्या है। बवासीर होने पर जब व्यक्ति मल त्याग करता है, तो खून निकलने लगाता है।

दर्दनाक समस्या

बवासीर से जूझ रहे है रोगियों को मल त्याग करने में काफी दर्द झेलना पड़ता है जिसके कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

क्यों होता है बवासीर

लंबे समय तक कब्ज की समस्या और नसों पर दबाव बनाने के कारण बवासीर की समस्या हो सकती है, जोकि काफी दर्दनाक होती है।

घरेलू उपाय

बवासीर में होने वाले दर्द से राहत पाने के लिए आप इन कुछ असरदार घरेलू उपायों को आजमा सकते है। ये उपाय कुछ हद तक मददगार हो सकते है।

भरपूर पानी पिएं

बवासीर के रोगियों को भरपूर मात्रा में पानी पीना चाहिए, ताकि मल त्याग करते समय ज्यादा जोर न लगाना पड़े। बवासीर के रोगियों को मल त्याग करते समय काफी जोर लगाना होता है।

कच्चा दूध और नींबू रस

अगर आप बवासीर के रोगी है, तो खाली पेट 1 नींबू रस को एक गिलास कच्चा दूध में मिलाकर पिएं। ऐसा करने से बवासीर से राहत मिलती है।

अंजीर खाएं

रात को सोने से पहले पानी में 2 अंजीर मिलाकर रखें दें और सुबह खाली पेट उसके पानी को पिएं। इसके साथ ही, अंजीर को भी खाएं।

बवासीर एक दर्दनाक समस्या है उससे राहत पाने के लिए इन घरेलू उपाय को आजमाएं। लाइफस्टाइल की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

बालों का रूखापन कैसे दूर करें?