जूते से आने वाली बदबू कम करने के लिए आजमाएं ये 3 खास नुस्खे


By Ram Janam Chauhan28, May 2025 03:07 PMnaidunia.com

गर्मियों के मौसम में पसीना आने के कारण जूतों से बदबू आने की समस्या होना आम है। इसलिए, आज हम इससे राहत के लिए 3 असरदार घरेलू उपाय बताएंगे-

बेकिंग सोडा करें इस्तेमाल

बेकिंग सोड़ा में किसी भी प्रकार के दुर्गंध और नमी को सोखने की क्षमता होती है। जिससे जूतों से आने वाली बदबू कम हो सकती है।

नींबू के छिलके रखें

नींबू के छिलकों को अगर आप रात के समय जूतों में रखते हैं, तो इससे उसमें मौजूद बैक्टीरिया कम हो सकते हैं।

टी बैग्स बदबू कम करने में असरदार

अगर आप इस्तेमाल किए गए टी बैग्स को सुखाकर जूतों में रखते हैं, तो गंदी बदबू को कम करने में मदद मिल सकती है।

बदबू दूर करने के लिए अन्य टिप्स

जूतों में आ रही बदबू को कम करने के लिए रोजाना मोजों को बदलें और गीले मोजे पहनने से बचें। साथ ही, टाइट जूते भी पहनने से बचें।

बदबू से मिलती है राहत

अगर आप इन 3 घरेलू नुस्खों को फॉलो करते हैं, तो इससे जूतों में से आ रही गंदी बदबू को कम करने में मदद मिल सकती है।

डॉक्टर से परामर्श लें

अगर आपको जूतों से आ रही बदबू के कारण पैरों में इंफेक्शन या जलन होती है, तो ऐसे में इस विषय के बारे में एक बार डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए दी गई है, ऐसी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें। naidunia.com

टाइट अंडरवियर पहनने की है आदत, जान लें इसके नुकसान