ढोलक जैसा पेट होगा अंदर, करें 3 देसी उपाय


By Arbaaj08, Dec 2024 01:02 PMnaidunia.com

अगर आपका पेट ढोलक की तरह निकल गया है, तो समय खराब न करते हुए इसे अंदर करना चाहिए। इसके लिए देसी उपाय आजमा सकते हैं।

पेट निकलना

गलत खानपान और लाइफस्टाइल के कारण लोगों के पेट ढोलक जैसे निकल रहे हैं, जो न केवल देखने में बुरा बल्कि सेहत के लिए नुकसानदेह होता है।

तीन देसी उपाय

ढोलक जैसे पेट को अंदर करने के लिए अच्छी खानपान के साथ 3 देसी उपाय को करेंगे, तो जल्द ही पेट अंदर होने लगेगा।

गुनगुना पानी पिएं

ढोलक जैसे पेट को अंदर करने के लिए दिन की शुरुआत गुनगुने पानी से करें। दिनभर में कम से कम 3-4 गिलास गुनगुना पानी पिएं। गुनगुना पानी पीने से शरीर की चर्बी पिघलती है।

सौंफ की चाय पिएं

पेट को अंदर करने के लिए हर्बल चाय पीनी चाहिए। इसके लिए आप सौंफ की मदद से चाय बनाएं और भोजन के 10 मिनट बाद पिएं।

फाइबर फूड्स खाएं

ढोलक जैसे पेट को अंदर करने के लिए डेली डाइट में फाइबर फूड्स को शामिल करें। दरअसल, फाइबर खाने से चर्बी और वजन दोनों घटने लगता है, क्योंकि लंबे समय तक भूख नहीं लगती है।

इन बातों का रखें ध्यान

इन 3 उपायों को करने के साथ ही कुछ बातों का ध्यान रखें। जैसे कि तला-भूना न खाएं, मसाले वाली चीज कम खाएं और लंबे समय तक एक जगह न बैठे।

लाइफस्टाइल की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

जल्दी नहीं पचता खाना, करें 4 घरेलू उपाय