पितृ दोष के लिए नमक के 3 उपाय


By Ram Janam Chauhan29, Mar 2025 05:30 AMnaidunia.com

शास्त्रों के अनुसार, पितृ दोष पूर्वजों की आत्मा अशांत होने के कारण हो सकती है। ऐसे में नमक के इन 3 उपायों को कर सकते हैं-

पितृ दोष के संकेत

अगर आपके घर में पितृ दोष है,तो ऐसे में मानसिक अशांति, धन हानि होना, शादी-विवाह में परेशानियां और सपने में बार-बार पूर्वजों का दिखाई देना।

कटोरी में नमक रखना

पितृ दोष के कारण घर में पैसों से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं। ऐसे में कांच की कटोरी में नमक भरकर घर के किसी कोने में रखना सही होता है।

नमक के पानी से घर साफ करे

अगर आप नमक का पानी से घर में साफ-सफाई और पोछा लगाते हैं, तो इससे पितृ दोष को कम करने में मदद मिल सकती है।

नमक दान करना

अमावस्या के दिन नमक को दान करने से पितरों की अशांत आत्म को शांति मिल सकती है। इसके अलावा आप कपड़े और धन भी दान कर सकते हैं।

उपाय करते समय ध्यान रखे

अगर आप नमक के उपाय करते हैं, तो ऐसे में कुछ बातों का खास ख्याल रख सकते हैं, जैसे कि सकारात्मक सोच रखें, उपाय को श्रद्धा भाव से करे और पूर्णिमा या अमावस्या के दिन करें।

पितृ दोष से मुक्ति

अगर आप नमक से जुड़े इन उपायों को करते हैं, तो ऐसे में आपको पितृ दोष से मुक्ति मिल सकती है। साथ ही, घर में सुख और शांति बढ़ सकती है।

यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए दी गई है, ऐसी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें। naidunia.com

Surya Grahan: गर्भवती को सूतक काल में क्या करना चाहिए?