त्वचा का कालापन दूर करने के लिए 3 तरीके से लगाएं शहद


By Arbaaj12, Mar 2025 03:25 PMnaidunia.com

त्वचा पर कालापन होना आम बात है, लेकिन कई बार कालापन देखने में काफी बेकार लगता है। उसे हटाने के लिए शहद का इस्तेमाल करना चाहिए।

स्किन के लिए शहद

शहद केवल खाया ही नहीं लगाया भी जाता है। त्वचा का कालापन दूर करने के लिए स्किन पर शहद का इस्तेमाल करना चाहिए।

शहद में पोषक तत्व

शहद त्वचा के लिए अच्छा साबित होता है। दरअसल, इसमें कई औषधीय गुण होते हैं, जिसमें एंटीबैक्टीरियल, एंटीऑक्सीडेंट्स, एंटी-इन्फ्लेमेटरी आदि शामिल हैं।

सीधे तौर पर शहद लगाएं

त्वचा के कालेपन वाले हिस्से पर सीधे तौर पर शहद लगाएं। उसके बाद मालिश करें और 10 मिनट के लिए छोड़ दें। 10 मिनट बाद सादे पानी से धो लें।

शहद और कच्चा दूध

त्वचा के कालेपन को दूर करने के लिए 2 चम्मच दूध में आधा चम्मच शहद मिलाएं और पेस्ट तैयार करें। उसके बाद प्रभावित हिस्से पर लगाएं।

शहद और हल्दी

शहद के साथ ही हल्दी भी एंटी-इंफ्लेमेटरी होते है। 1 चम्मच शहद में हल्दी मिलाएं और त्वचा के काले हिस्से पर पेस्ट लगाएं। इस पेस्ट को 10 मिनट बाद पानी से धोएं।

कालापन होगा दूर

इन तरीकों से शहद का इस्तेमाल करने से त्वचा का कालापन आसानी से दूर हो सकता है। सभी तरीके एक साथ न करें।

हेल्थ की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

होली में भांग का नशा उतारने के 5 देसी नुस्‍खे