चावल का पानी स्किन के लिए फायदेमंद होता है, लेकिन इसे इन 3 तरीकों से चेहरे पर लगाते हैं, तो डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद मिल सकती है।
चावल का पानी अमीनो एसिड, विटामिन ई और एंटी-ऑक्सीडेंट्स जैसे गुणों से भरपूर होता है। इसलिए, यह चेहरे के लिए बेहतर विकल्प हो सकता है।
अगर आप चावल के पानी को स्प्रे बोतल में भरकर चेहरे पर स्प्रे करते हैं, तो इससे डेड स्किन सेल्स को कम करने में मदद मिल सकती है।
चावल के पानी में बेसन मिलाकर स्क्रब तैयार करें और हल्के हाथों से चेहरे पर लगाकर मालिश करें। ऐसा करने से डेड स्किन हट सकती है।
मुल्तानी मिट्टी में चावल का पानी मिलाकर फेस मास्क तैयार करें और इसे चेहरे पर लगाएं और करीब 15-20 मिनट बाद गुनगुने पानी से धोएं।
अगर आप नियमित तौर पर चावल के पानी का इस्तेमाल करते हैं, तो इससे पिंपल्स को दूर, त्वचा ग्लोइंग बनाने और डेड स्किन सेल्स निकालने में मदद मिल सकती है।
अगर आपको बताए गए नुस्खों से किसी तरह की समस्या है, तो ऐसे में इस विषय के बारे में एक बार डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए दी गई है, ऐसी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें। naidunia.com